नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। हालांकि इसकी तीव्रता काफी कम थी जिसकी वजह से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भकंप विज्ञान के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 2.1 थी।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार दिल्ली में भूकंप का केंद्र पंजाबी बाग इलाके में सात किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप की तीव्रता काफी कम होने की वजह से किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। वहीं जानकारों का कहना है कि देश में रुक-रुक हो रही बारिश की वजह से मकान व जमीन धंसने की आशंका है। ऐसे में अगर कहीं तीव्रता ज्यादा होती तो नुकसान होने का खतरा कहीं ज्यादा था।
इसे भी पढ़ें: दो से ज्यादा बच्चे हुए तो नहीं मिलेगा फायदा