CMS Vaccination campaign : CMS अपने छात्रों की सुरक्षा को लेकर किस प्रकार जागरूक है, इसकी एक बानगी सीएमएस छात्रों के कोविड टीकाकरण अभियान (CMS Vaccination campaign) में दिखाई दी। सीएमएस की सभी शाखाओं में छात्र-छात्राओं ने कोरोना से बचाव हेतु कोविड वैक्सीन के टीकाकरण कार्यक्रम (CMS Covid Vaccination campaign) में भाग लिया।
यह भी पढ़े- डा. जगदीश गाँधी सम्मानित
15 से 18 वर्ष उम्र के छात्रों का चल रहा टीकाकरण
सीएमएस के विभिन्न कैम्पसों में 15 से 18 वर्ष उम्र के छात्रों का टीकाकरण चल रहा है। अब तक सी.एम.एस. के कक्षा-9 से 12 तक के लगभग 5000 से अधिक छात्रों का टीकाकरण हो चुका है। इस टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) में छात्रों की जागरूकता, कोविड वैक्सीन के प्रति उत्साह, विश्वास व कोरोना को जड़ से खत्म करने का संकल्प साफ नजर आ रहा है। CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी (Dr. Jagdish Gandhi) ने विद्यालय के टीकाकरण अभियान पर हार्दिक प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि छात्रों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। डा. गाँधी ने विद्यालय के टीकाकरण अभियान में उत्तर प्रदेश सरकार व शासन-प्रशासन के सहयोग के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने CMS. के अभिभावकों, प्रधानाचार्याओं व शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया, जिनके सामूहिक प्रयास से विद्यालय का टीकाकरण अभियान अत्यधिक सफल साबित हो रहा है।
यह भी पढ़े- Aamish को मिली स्काॅलरशिप