kriti sanon: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (kriti sanon) इन दिनों इटली के खूबसूरत शहर सिसिली में हैं, जहां वे होमी अदजानिया की फिल्म Cocktail 2 की शूटिंग कर रही हैं। शूटिंग के बीच कृति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फैंस को अपनी वर्क डायरी की झलक दिखाई।
कृति ने सबसे पहले बिना मेकअप वाला अपना एक प्यारा-सा सेल्फी पोस्ट किया, जिसमें वे ब्लू स्वेटशर्ट और खुले बालों में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने सिसिली की गलियों में स्कूटर राइड का मजेदार अनुभव साझा किया। अपनी स्किनकेयर रूटीन के दौरान कृति रेड लाइट थेरेपी लेते हुए भी दिखीं।
View this post on Instagram
फिटनेस को लेकर सजग रहने वाली मिमी एक्ट्रेस ने अपने वर्कआउट सेशन की झलक भी दी, जिसमें उनके टोंड एब्स साफ नजर आ रहे थे। इसके अलावा उन्होंने सिसिली ट्रिप के दौरान घूमने-फिरने और वहां के स्वादिष्ट व्यंजनों की तस्वीरें भी शेयर कीं। पोस्ट को उन्होंने कैप्शन दिया- Just some little moments from life lately 💛💙। इस पोस्ट पर कृति की बहन और एक्ट्रेस नूपुर सेनन ने कमेंट करते हुए लिखा, Miss You।
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति जल्द ही शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। शाहिद के साथ उन्होंने पहले Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya में काम किया था, लेकिन रश्मिका के साथ यह उनकी पहली फिल्म होगी।
View this post on Instagram
रविवार को रश्मिका ने भी इंस्टा स्टोरी पर अपने शूट शेड्यूल खत्म होने के बाद की एक तस्वीर साझा की, जिसमें स्वादिष्ट खाने की टेबल सजी थी। उन्होंने लिखा “After a long schedule a big meal is a much needed!!! ❤️”
View this post on Instagram
Cocktail 2 का निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है और इसकी कहानी लव रंजन ने लिखी है। हालांकि फिल्म की स्टोरीलाइन को अभी सीक्रेट रखा गया है।
इसे भी पढ़ें: Raveena Tandon का वह होस्ट जिस पर खड़ा हो गया था विवाद
इसे भी पढ़ें: Rashmika Mandanna Deepfake वीडियो बनाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार