Basti News: वरिष्ठ होम्योचिकित्सक एवं समाजसेवी डा. वीके वर्मा द्वारा पटेल एसएमएच हास्पिटल गोटवा के सहयोग से निराश्रित, जरूरतमंद लोगों में ठंड से बचाव के लिये कम्बल का वितरण किया जा रहा है। डा. वर्मा ने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से निरन्तर कम्बल वितरण की भूमिका निभा रहे हैं। इस वर्ष तरीका बदल दिया है।
उनहेंने बताया कि अपने कार में कम्बल रखता हूं और रास्ते में कोई पात्र व्यक्ति दिखा तो रोककर उसे कम्बल ओढाकर आगे बढ जाता हूं। डा. वीके वर्मा ने कहा कि सब कुछ सरकार पर नहीं छोड़ा जा सकता, यदि समाज के समृद्ध वर्ग के लोग थोड़ी पहल करें तो कोई परिवार ठंड से ठिठुरने को विवश नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें: भाषा ही है सफलता की सारथी: प्रो. द्विवेदी
सच्चे अर्थों में यह मानव की सेवा है। कहा कि वे पेशे से चिकित्सक हैं और पीड़ितों के चेहरों पर मुस्कान लाना उनके जीवन का उद्देश्य है, कम्बल वितरण भी उसी की कड़ी है। ऐसा करके उन्हें आत्मिक सन्तोष मिलता है।
इसे भी पढ़ें: सीएम योगी से मिले अक्षय कुमार, फिल्म रामसेतु देखने की अपील