बस्ती: बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता उदयभान भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। उन्होने कहा कि बसपा अब विचारों की नहीं व्यक्ति की पार्टी हो गई है। जो बसपा कभी बाबा साहब, कांशीराम जी के बताये रास्ते पर चलती थी उसमें अब गरीबों, वंचितों, दलितों के लिये कोई जगह नहीं बचा है इसलिये भाजपा में शामिल हो गये।
लखनऊ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। उदयभान ने कहा कि भाजपा सर्व समाज के हितों को लेकर आगे बढ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्ग दर्शन में उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर है इसलिये भाजपा में शामिल हुआ हूं।
इसे भी पढ़ें: 15 घंटे चली रेड में मिले सिर्फ 17 हजार रुपए
उन्होंने कहा कि यदि पार्टी ने महादेवा विधानसभा से अवसर दिया तो उनका पूरा प्रयास होगा कि पार्टी के नीति रीति के अनुरूप जनता के विश्वास पर खरा उतरूं। बसपा से भाजपा में शामिल हुए उदयभान ने कहा कि बसपा अब अपने सिद्धान्तों से भटक गई है। भाजपा गरीबों, दलित समाज के लिये बेहतर कार्य कर रही है और कल्याणकारी योजनाओं से उनके जीवन में बदलाव आया है।
इसे भी पढ़ें: चौपाल में निशाने पर रही भाजपा