नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांचवीं बार केदारनाथ यात्रा पर पहुंच गए हैं। यहा वह केदारनाथ मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद कई योजनाओं का सौगात दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 7.55 पर केदाराथ मंदिर पहुंच गए। केदारनाथ मंदिर में करीब 15 मिनट तक पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मंदिर की परिक्रमा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ धाम के प्रति गहरी आस्था है, वह यहां पहले से भी पूजा-अर्चना करने के लिए आते रहे हैं।
📍प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने कहा:
"बाबा केदारनाथ की शरण में जब भी आता हूँ,
यहां के कण-कण से जुड़ जाता हूँ"#PMAtKedarnath pic.twitter.com/RL9VZP5gg3— पंडित मनीष शुक्ला 🪷ManishShukla (Modi ka Parivar) (@manishBJPUP) November 5, 2021
इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दौरान यहां पौने चार सौ करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। वहीं मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पीएम मोदी ने 130 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर दिया है।
केदारनाथ मंदिर में पूजा करते पीएम मोदी#Kedarnath #NarendraModi pic.twitter.com/uRuGnJi3xw
— raghvendra mishra (@raghvendrapress) November 5, 2021
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री करीब साढ़े 4 घंटे यहां रहेंगे। केदारनाथ में चल रहे पुनर्निमार्ण कार्यों का सूक्ष्म निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने के पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम पहुंचकी पुनर्निमार्ण कार्यों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।
पीएम मोदी श्री आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे। फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पौने चार करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में मंदाकिनी आदि का विकास भी जुड़ा हुआ है।
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने जवानों संग मनाई दिवाली