बस्ती: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जनपदीय मंत्री स्वर्गीय शांतिभूषणनाथ त्रिपाठी की स्मृति में शनिवार को बीआरसी हर्रैया पर जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों में पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों को मेडल, प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत करते हुये कहा कि एक शिक्षक की स्मृतियों को ताजा रखने के लिये ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की जरूरत है।
संघ के जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि शांति भूषणनाथ त्रिपाठी के रूप में जनपद ने एक सुयोग्य शिक्षक और संगठनकर्ता खो दिया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के माध्यम से यह आयोजन उनकी स्मृतियों को ताजा कर देता है। इस मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव एवं उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी ने कहा कि क्रूर नियति ने तीन वर्ष पूर्व शांति भूषणनाथ त्रिपाठी को हमसे छीन लिया था।
इसे भी पढ़ें: कथाकार शिवमूर्ति को श्रीलाल शुक्ल स्मृति साहित्य सम्मान
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में महिमा चौधरी, दिव्यांश कुमार, आंचल चौधरी, फुजैल खान प्रथम और इच्छा पाण्डेय, सत्यम जायसवाल, रागिनी यादव, पवन चौधरी द्वितीय स्थान पर रहे। इस मौके पर मुख्य रूप से शिव प्रकाश सिंह, प्रवीन श्रीवास्तव, रजनीश यादव, राजकुमार तिवारी, रामसागर वर्मा, मीरा चौधरी, मो. मुस्तकीम, श्रुति त्रिपाठी, शेषनाथ यादव सहित अनेक शिक्षक, छात्र, अभिभावक शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें: यूपी में बीजेपी की बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार: दिग्विजय सिंह