UP MLC Election Result 2022: स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन (एमएलसी) क्षेत्र की 27 विधान परिषद सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। इन में कुछ सीटों के परिणाम भी आ गए हैं। परिणामों में बीजेपी अच्छी बढ़त बनाए हुई है। एमएलसी की 27 सीटों नौ अप्रैल को चुनाव हुआ था। मतगणना मंगलवार को 27 जिलों के मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में हो रही है। जानकारी के मुताबिक बहराइच-श्रावस्ती सीट बीजेपी की प्रज्ञा त्रिपाठी 3188 वोटों से जीत चुकी है। MLC चुनाव में BJP की पहली जीत है। प्रज्ञा त्रिपाठी ने सपा प्रत्याशी अमर यादव को हराया। वहीं लखनऊ से भाजपा के राम चंद्र प्रधान ने भी जीत हासिल कर ली है। बाकी अन्य सीटों पर गिनती जारी है, जिसमें बीजेपी बढ़त बनाए हुए है।
वाराणसी में निर्दलीय अन्नपूर्णा सिंह की जीत लगभग तय। कुल 4876 मतों में से 2000 से ज्यादा मत मिल चुके है अन्नपूर्णा सिंह को। सपा प्रत्याशी को मिले पहले चक्र में बीजेपी से ज्यादा मत पीएम के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी तीसरे नम्बर पर।
इन सीटों पर जीती बीजेपी
बहराइच-श्रावस्ती सीट से बीजेपी की प्रज्ञा त्रिपाठी 3188 वोटों से जीतीं
सीतापुर से बीजेपी के पवन सिंह जीते
रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीते
फतेहपुर से बीजेपी के अविनाश सिंह जीते
प्रयागराज से बीजेपी के केपी श्रीवास्तव जीते
प्रतापगढ़ से बीजेपी के हरि प्रताप सिंह जीते
जौनपुर से बीजेपी प्रत्याशी बृजेश सिंह जीते
अविनाश सिंह फतेहपुर (भाजपा) जीते।
रायबरेली दिनेश सिंह (भाजपा) जीते
प्रतापगढ़ हरि प्रताप (भाजपा) जीते
पवन सिंह चौहान सीतापुर (भाजपा) जीते
गोंडा से बीजेपी प्रत्याशी 4401 वोटो से जीते
बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवंश जीते। उन्होंने सपा प्रत्याशी संतोष कुमार सन्नी को भारी वोटों के अंतर से हराया।
इसे भी पढ़ें: शहबाज शरीफ बने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री