लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के समाप्त होते ही एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं। विभिन्न संस्थाओं की तरफ से कराए गए एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में एकबार फिर से योगी सरकार बनती नजर आ रही है। वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन को दूसरे स्थान पर देखा जा रहा है। यह चुनावी सर्वे पहले से लगाए जा रहे अनुमानों की पुष्टि कर रहे हैं। चुनाव पूर्व भी यही अनुमान लगाया गया था, जिसमें भबीजेपी और सपा में कड़ी टक्कर की संभावना व्यक्त की गई थी। अब एग्जिट पोल में भी बीजेपी और सपा को मिलने वाली सीटों का अंतर काफी कम होगा। एग्जिट पोल के अनुसार सपा बेहतर प्रदर्शन के बावजूद भी सरकार बनाने से दूर रह सकती है, जबकि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है।
सीएनएन-न्यूज 18 एग्जिट पोल
पार्टी संभावित सीटें
बीजेपी+ 240
एसपी+ 140
बीएसपी 17
रिपब्लिक न्यूज-मैटराइज एग्जिट पोल
पार्टी संभावित सीटें
बीजेपी+ 262-277
एसपी+ 119-134
बीएसपी 7-15
अन्य 2-7
इसे भी पढ़ें: चुनाव परिणाम से बदल जाएगा बहुत कुछ
न्यूज एक्स-पोल स्टार्ट का एग्जिट पोल
पार्टी संभावित सीटें
बीजेपी+ 223
एसपी+ 153
बीएसपी 19
अन्य 8
P-Marq का एग्जिट पोल
पार्टी संभावित सीटें
बीजेपी+ 240
एसपी+ 140
बीएसपी 17
अन्य 00
टाइम्स नाउ-वीटो एग्जिट पोल
पार्टी संभावित सीटें
बीजेपी+ 225
एसपी+ 151
बीएसपी 14
कांग्रेस 9
अन्य 4
इंडिया न्यूज-जन की बात एग्जिट पोल
पार्टी संभावित सीटें
बीजेपी+ 240
एसपी+ 150
बीएसपी 7
अन्य 6
इंडिया अहेड-ईटीजी
पार्टी संभावित सीटें
बीजेपी+ 230-245
एसपी+ 150-165
बीएसपी 5-10
कांग्रेस 2-6
इसे भी पढ़ें: अखिलेश को त्यागनी होगी बदले की राजनीति