UP Election:यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण 55.70% मतदान होने की सूचना है। उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर कुछ बूथों पर छिटपुट हिंसा के बी मतदान साकुशल संपन्न हो गया है। केंद्रीय चुनाव आयोग के मोबाइल एप ‘वाटर टर्न आउट’ पर रात नौ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पांचवें चरण की 61 सीटों पर 55.70% वोटिंग की सूचना है। यह वोटिंग के आंकड़े वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 12 जिलों के आंकड़ों से 3 प्रतिशत कम हैं। 2017 में 58.24% वोटिंग हुई थी।
जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ कुंडा विधानसभा सीट पर वोटिंग के दौरान हिंसा हुई, यहां सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला किए जाने की खबर है। कई बूथों पर कैपचरिंग की भी शिकायत की गई है। समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को शिकायती पत्र भी भेजे गए हैं। वहीं प्रयागराज में एक बूथ पर झोले में रखा बम फटने से एक युवक की मौत हो गई है और एक युवक घायल हो गया है। यहां दो लोग फर्जी मतदान करते हुए भी पकड़े गए हैं। वहीं चित्रकूट जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। यहां सबसे ज्यादा 61.34 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि प्रतापगढ़ में सबसे कम वोटिंग हुई है।
इसे भी पढ़ें:जालौन में कमल खिलाने में बाधक बन रही साइकिल
जिला 2017 वोटिंग प्रतिशत 2022 वोटिंग प्रतिशत
प्रयागराज 54.13 53.77
बाराबंकी 67.42 54.65
अमेठी 56.59 55.86
रायबरेली सलोन 56.76 56.60
सुल्तानपुर 57.48 56.42
चित्रकूट 60.61 61.34
प्रतापगढ़ 55.84 52.65
कौशाम्बी 56.95 59.56
अयोध्या 60.89 58.01
बहराइच 58.67 56.51
श्रावस्ती 63.19 57.24
गोण्डा 57.54 56.03
कुल योग 58.24 55.70
इसे भी पढ़ें: राजा भैया ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार