बरेली: प्रदेश सरकार के बजट (UP budget session) से पहले आंगनबाड़ी कर्मचारियों (Anganwadi staff) कलेक्ट्रेट पर एसडीएम सदर को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सरकार से 10 मांगें की गई हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि उत्तर प्रदेश में आईसीडीएस योजना से पहली बार जबरन रिटायर की जा रही आगनबाड़ी कर्मचारियों को सभी दूसरों राज्यों की भाति मासिक पेंशन अथवा एकमुश्त धनराशि तत्काल दी जाये। इसके साथ ही संगठन ने मांग की है कि आगनबाड़ी कर्मचारियों (Anganwadi staff) को स्थायी नौकरी, न्यूनतम वैधानिक वेतन, फंड, पेशन, ग्रेच्युटी व अन्य सभी मेडीकल सुविधायें दी जाये।

ज्ञापन में मांग की गई है कि सरकार द्वारा चुनाव पूर्व घोषित मानदेय बढ़ोत्तरी व कोरोना भत्ते का तत्काल खातों में भुगतान किया जाये। आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका के खाली पदो पर ईमानदारी से नयी भर्ती तत्काल पूरी की जाये व प्रमोशन जल्द पूरे किये जायें। इसके साथ मांग की गई कि मानदेय का भुगतान प्रतिमाह की 7 तारीख तक अवश्य खातों में कर दिया जाये। भीषण गर्मी को देखते हुए जून माह का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जाये।

इसे भी पढ़ें: सीएम योगी ने अखिलेश को समझाया

Spread the news