बस्ती: कांग्रेस आगामी 14 नवम्बर से 24 नवम्बर तक भाजपा हटाओ, मंहगाई घटाओ पद यात्रा जनपद के सभी 14 ब्लाकों और विधानसभा क्षेत्रों में पद यात्रा निकालेगी। बुधवार को पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई। तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी कर्मराज यादव ने कहा कि सभी व्लाक और विधानसभा क्षेत्रों में प्रतिदिन 10 किलोमीटर पद यात्रा निकालकर कांग्रेसजन जनता से सीधा संवाद बनायेंगे। पद यात्रा के बाद नुक्कड़सभा कर लोगों को कांग्रेस से जोड़ने के साथ ही मंहगाई के सवाल पर सरकार को घेरा जायेगा।
जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बैठक में बताया कि प्रति दिन लगभग 7 गांवों का भ्रमण कर पद यात्रा और नुक्कड़ सभा की जायेगी। ब्लाक अध्यक्षोें और कांग्रेस पदाधिकारियों, सदस्यों को पद यात्रा की सफलता के लिये दायित्व दे दिये गये हैं। कहा कि पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुट जांय जिससे भाजपा जैसे साम्प्रदायिक और मंहगाई बढाकर आम आदमी की कमर तोड़ देेने वाली सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सके।
इसे भी पढ़ें: पुस्तक का लोकार्पण 12 नवंबर को
पार्टी प्रवक्ता मो. रफीक खां ने बैठक में बताया कि पद यात्रा के दौरान कांग्रेसजन लोगों में प्रतिज्ञा पत्र का भी वितरण करेंगे। पार्टी ने जो वायदा किया है उसे निश्चित रूप से पूरा किया जायेगा। 8 दिन के भीतर 80 किलोमीटर की पद यात्रा और 60 ग्रामसभाओं का भ्रमण करने के साथ ही कांग्रेसजन घर-घर जाकर संवाद बनायेंगे।
तैयारी बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, राम जियावन, प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव, अनिरूद्ध त्रिपाठी, प्रेमशंकर द्विवेदी, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ राम भवन शुक्ल, विश्वनाथ चौधरी, अनिल कुमार भारती, डा. शीला शर्मा, नर्वदेश्वर शुक्ल, संदीप श्रीवास्तव, प्रशान्त पाण्डेय, ऊषा द्विवेदी, वृजेश कुमार आर्य, कर्नल ए.के. सिंह, शकुन्तला देवी, साधूशरन आर्य, उदयशंकर शुक्ल, प्रमोद द्विवेदी, अमित सिंह, सोमनाथ पाण्डेय, लालजीत पहलवान, अमर बहादुर तप्पे, अलीम अख्तर, गुड्डू सोनकर, आलोक तिवारी राजू, रविन्द्र सिंह ‘राजन’ मो. युुसुफ अंसारी, रामचन्द्र चौहान, रामप्रीत दुसाद, आदर्श पाठक, दीपक पाण्डेय, अतीउल्ला सिद्दीकी, अंकित कुमार, जगदीश शर्मा, मनोज सिंह, अभिषेक सिंह ‘सूर्यवंशी’ मुकेश दूबे, सत्य प्रकाश सिंह, प्रदीप पाण्डेय, अभय भारती, परवेज अहमद, अंकित शुक्ल, अच्छेलाल गुप्ता, लालमणि निषाद, नवीन चौधरी, राहुल चौधरी, अनुराग पाण्डेय, दीपक कुमार, गौरव सिंह के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें: लोग पार्टी ने किया प्रत्याशी सम्मेलन