मेलबर्न। सेरेना विलियम्स ने शुक्रवार को दाहिने कंधे में चोट की वजह से यारा रिवर क्लासिक टेनिस के सेमीफाइनल से नाम वापस ले लिया। दरअसल, सेमीफाइनल में उनका सामना शीर्ष रैंकिंग वाली एशले बार्टी से होना था। फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर से चोट के कारण नाम वापिस लेने के बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट था। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सेमीफाइनल से नाम वापिस लेने का एलान किया । तीन बार की फ्रेंच ओपन चैंपियन सेरेना ने सोमवार को महिला एकल के अपने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन क्रिस्टि एहन को 7-6 (7-3) 6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। छठी सीड सेरेना ने 74 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया था। 39 साल की सेरेना को दूसरे दौर में बुल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए बुधवार को कोर्ट पर उतरना था।
डब्ल्यूटीए की रिपोर्ट के अनुसार, सेरेना ने कहा, मैं वास्तव में यहां मैं यहां अपना प्रयास लगाना चाहती थी। अमेरिका ओपन के बाद से मुझे इस चोट से उबरने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है। उन्होंने कहा, मुझे पैदल चलने में भी परेशानी हो रही थी और मुझे इससे उबरने की कोशिश करनी चाहिए। मैंने हल्का अभ्यास भी किया। मैंने अपने कोच से भी बात की और उन्होंने भी मुझसे कहा कि इस बारे में मैं खुद क्या सोचती हूं। सेरेना ने कहा, मुझे लगता है कि मुझे चार से छह सप्ताह तक आराम करने और कुछ नहीं करने की जरूरत है। मुझे चलने में भी परेशानी हो रही है, इसलिए मुझे इससे उबरने की कोशिश करनी चाहिए। सेरेना को इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में विक्टोरिया अजारेंका के खिलाफ मुकाबले में चोट लग गई थी। इस मैच में सेरेना को हार का सामना करना पड़ा था।