प्रकाश सिंह
गोंडा: सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ 2021 देवीपाटन मंडल का ओलंपिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आह्वान पर संसदीय लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज में 20 नवंबर से 25 दिसंबर 2021 तक खेलो इंडिया (KheloIndia) के अंतर्गत आज 7वें चरण का आयोजन किया गया। गोंडा जनपद के महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय और सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज में आज पांच दिवसीय खेल स्पर्धा की शुरुआत हो गई है। मुख्य अतिथि के रूप में इसका उद्घाटन कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने की।
सांसद खेल स्पर्धा श्रृंखला के अंतर्गत परसपुर ब्लाक के न्याय पंचायत स्तर के प्रतिभावान प्रतिभागियों का पुरुष सीनियर- जूनियर 200, 400, 1600 मीटर दौड़, महिला सीनियर-जूनियर 100, 200, 400 मीटर दौड़ व पुरुष सीनियर जूनियर कबड्डी, वॉलीबॉल, खो खो प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद बृज भूषण शरण सिंह का छात्र-छात्राओं पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया। ससंसद बृज भूषण शरण सिंह ने मां सरस्वती एवं बजरंगबली की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ का उद्घाटन किया।
प्रांगण में विशिष्ट अतिथियों के साथ उपस्थित प्रतिभावान खिलाड़ियों का फ्लैग मार्च में सम्मिलित होकर सलामी लेकर खेल प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बृज भूषण शरण सिंह ने खेल भावना शांति का प्रतीक आसमान में कबूतर उड़ा कर शुभारंभ किया। पांच दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में दौड़, बॉलीबाल, कबड्डी, कुश्ती, क्रिकेट, खो-खो अन्य विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा। इस प्रतियोगिता का समापन समारोह रघुकुल विद्या पीठ विद्यालय गोंडा में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के अभूतपूर्व जन्मदिन 25 दिसम्बर के मौके पर किया जाएगा। इस सांसद खेल स्पर्धा में सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को टीशर्ट पहनाकर पुरस्कृत कर उन्हें जीत की हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
प्रांगण में उपस्थित प्रतिभावान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि अब यह खेल का मैदान आप सभी को समर्पित करता हूं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर गांव में एक खेल का मैदान व्यामशाला उपकरणों की उपलब्धता कराने का काम कर रही है। आज हमें संकल्प लेना है कि अपने गांव में खेल का माहौल बनाएंगे और स्वस्थ साक्षर हरा भरा देवीपाटन मंडल बनाने का संकल्प पूरा करेंगे। और जब तक हमारी सांस चलती रहेगी इस प्रतियोगिता का हर वर्ष ऐसे ही भव्य आयोजन कराया जाएगा। हमें सबसे पहले अपने शरीर की पूजा करनी चाहिए और मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में एक दिन भारत जरूर खेल के क्षेत्र में विश्व गुरु बनेगा।
कार्यक्रम के आयोजक अजय सिंह ब्लाक प्रमुख परसपुर, नंदिनी नगर महाविद्यालय कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रभारी, समस्त खेल शिक्षकों, स्टाफ कर्मचारियों व पूरी टीम को मैं इस अभूतपूर्व आयोजन के लिए हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं व धन्यवाद देता हूं। मैं सभी लोगों को धन्यवाद आभार प्रकट करता हूं, इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उनका हौसला बढ़ाया।
इसे भी पढ़ें: टिकैत अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से होंगे सम्मानित
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वासुदेव सिंह चेयरमैन परसपुर, अजय सिंह ब्लाक प्रमुख परसपुर, इंद्र प्रताप सिंह शिक्षक संघ अध्यक्ष वीडीओ परसपुर एवं समस्त स्टाफ, राहुल पटेल बीओ, पीआरडी, राम सिंह, सत्येंद्र सिंह चेयरमैन नवाबगंज, कार्यक्रम प्रभारी सतीश सिंह, भूपेंद्र सिंह जिला पंचायत सदस्य, गुड्डू सिंह जिला पंचायत सदस्य, संदीप सिंह जिला मंत्री भाजपा गोंडा, दिग्विजय सिंह, विष्णु प्रताप नारायण सिंह भाजपा महामंत्री, परमेश्वर सिंह करनैलगंज प्रभारी, विनोद पांडे प्रधान, बब्बू सिंह, आशीष सिंह, अरुण शुक्ला, बृजेश सिंह, सूरज सिंह, फौजदार सोनी, सीपी सिंह, पिंकू सिंह, गोपाल सिंह, अजय सिंह, गुड्डू सिंह, पिंकू सिंह, अनूप द्विवेदी, राम कुमार पांडेय, मणिराम सिंह, राजदत्त सिंह चौहान, अनिल शुक्ला, जन्मेजय सिंह, रमेश भदोरिया, कुंवर बहादुर सिंह, राकेश सिंह चौहान, सोनू सिंह, पिंकल सिंह, शिव नरेश सिंह, अजय शुक्ला, जगन्नाथ सिंह, शिव नरेश सिंह, कुणाल सिंह, रिषभ शुक्ला एवं उपस्थित सभी लोगों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर हौसला बढ़ाया।
इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले चला चाबुक, 257 उम्मीदवारों नहीं लड़ सकेंगे चुनाव