नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (आरएसएमएसएसबी) की तरफ से निकाली गई फॉरेस्ट गार्ड (वनरक्षक) और फॉरेस्टर (वनपाल) की 1128 रिक्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अब अंतिम तारीख 22 जनवरी तक हो गई है। पात्र उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन रिक्त पदों में 1041 फॉरेस्ट गार्ड की और 87 पद फॉरेस्टर के हैं। बता दें इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी थी। आरएसएमएसएसबी आवेदन करने तिथि बढ़ाने के साथ ही किए गए आवेदन में संशोधन करने का भी मौका दिया है।

योग्यता
फॉरेस्ट गार्ड- 10वीं पास
फॉरेस्टर- 12वीं पास
आयु
फॉरेस्ट गार्ड- 18 से 24 वर्ष
फॉरेस्टर- 18 से 40 वर्ष

अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के की जाएगी

आवेदन शुल्क
जनरल/ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों के लिए- 450 रुपए
राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी के अभ्यर्थियों के लिए- 350 रुपए
राजस्थान के एससी, एसटी के अभ्यर्थियों के लिए- 250 रुपए देय होंगे।
पूरा नोटिफिकेशन जानने के लिए यहां क्लिक करें

Spread the news