Osama bin Laden and Sunny Leone: 9/11 की वो भयावह तारीख को दुनिया भले ही 14 साल बाद भी नहीं भूली है, लेकिन उस हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन की ज़िंदगी का एक ऐसा काला राज़ भी सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया। लादेन की मौत के बाद उसके गुप्त ठिकाने से जहाँ एक तरफ़ आतंकी साजिशों के दस्तावेज़ मिले, वहीं सैकड़ों पोर्न सीडी का एक बड़ा जखीरा भी बरामद हुआ। और हैरानी की बात ये है कि इनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की फिल्म ‘बेबी डॉल’ जैसी सीडीज़ भी शामिल थीं।
ये खुलासा अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA की एक रिपोर्ट में हुआ, जिसने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी। हालाँकि, CIA ने इन सीडीज को सार्वजनिक करने से साफ़ इनकार कर दिया। सवाल यह उठता है कि क्या यही था आतंक के उस सरगने का असली चेहरा?
कैसे हुआ था लादेन का अंत
बात 2 मई 2011 की है। रात का अंधेरा था और पूरी दुनिया सो रही थी। तभी अमेरिका के स्पेशल ‘सील’ कमांडोज ने पाकिस्तान के एबटाबाद में लादेन के मज़बूत गढ़ पर धावा बोल दिया। एक ज़ोरदार मुठभेड़ के बाद दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी का अंत हो गया। मगर कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। कमांडोज ने वहाँ से ढेर सारे दस्तावेज़, हार्ड ड्राइव और सैकड़ों की तादाद में सीडीज़ भी बरामद कीं। इनमें से कुछ सामान ऐसा था जिसे देखकर CIA भी चौंक गई और उसे गुप्त रखने का फैसला किया।

सनी लियोनी से क्या था कनेक्शन
खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लादेन के बेडरूम से मिली सीडीज़ में सनी लियोनी की कई पोर्न फिल्में थीं। ये बात सनी लियोनी की एक डॉक्यूमेंट्री ‘मोस्टली सनी’ (2016) में भी सामने आ चुकी है, जहाँ यह दावा किया गया था कि लादेन उनका बहुत बड़ा फैन था। CIA की जांच में भी इस बात की पुष्टि हुई कि लादेन के पास सनी की फिल्मों का एक विशाल कलेक्शन था। सिर्फ इतना ही नहीं, उसके कमरे से मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली दवाइयाँ भी मिलीं, जिनके बल पर वह खुद को ‘सेक्स मशीन’ कहता था। ये सब सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यही था उस शख्स का सच, जिसने पूरी दुनिया में आतंक का खौफ फैला रखा था।
कौन था लादेन का डबल चेहरा
बाहर से तो वह एक कट्टरपंथी और आतंकी साजिशों का जनक था, लेकिन अंदर से वह सनी लियोनी की फिल्मों का दीवाना था। उसका यह डबल चेहरा दुनिया के सामने एक सनसनीखेज रहस्य बनकर आया। CIA के तत्कालीन डायरेक्टर माइक पॉम्पियो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस बात की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था कि लादेन के ठिकाने से मिले गोपनीय दस्तावेज तो सार्वजनिक किए जाएंगे, लेकिन पोर्न सीडीज को जारी नहीं किया जाएगा। पॉम्पियो ने माना कि इनमें सनी लियोनी की फिल्में शामिल थीं।
इसे भी पढ़ें: सनी लियोनी को देख ड्यूटी भूले दरोगा
सनी लियोनी ने क्या कहा
सनी लियोनी ने इस पूरे मामले पर कभी खुलकर कोई बयान नहीं दिया। हालाँकि, उनकी डॉक्यूमेंट्री में इस बात का ज़िक्र ज़रूर था। सनी आज बॉलीवुड में एक जाना-माना नाम हैं और अपने अतीत को पीछे छोड़ चुकी हैं। मगर लादेन जैसे खूंखार आतंकवादी के साथ उनका नाम जुड़ना अपने आप में एक बहुत बड़ी सनसनीखेज खबर थी।
याद है वो 9/11 का दिन
11 सितंबर 2001 का वो काला दिन शायद ही कोई भूल पाए। न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टावर्स और पेंटागन पर हुए उस आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। इस हमले की साजिश लादेन और उसके संगठन अल-कायदा ने ही रची थी। 2011 में अमेरिकी कमांडोज द्वारा उसे मार गिराए जाने के बाद दुनिया ने राहत की सांस ली थी, लेकिन उसके बाद से उसकी ज़िंदगी से जुड़े ये राज़ लगातार दुनिया को चौंकाते रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: उर्फी जावेद को मिला सनी लियोनी का साथ