प्रकाश सिंह
गोंडा: सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के तहत चल रहे पांच दिवसीय खेल के तीसरे दिन ब्लाक प्रमुख के उपस्थिति में क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया गया। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में आज तीसरे दिन ब्लाक प्रमुख पति अजय सिंह ने कैसरगंज लोकसभा सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह के निर्देशानुसार पहले महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर में पहुंचकर खिलाड़ियों से मुलाकात कर मैच का शुभारंभ किया। ज्ञात हो कि आज महाकवि तुलसीदास में 42 टीमों के बीच मैच हुआ, जिसकी शुरुआत दुरोनी और अखडेड़ा टीम की बीच हुई।
इसमें अखडेड़ा टीम ने विजय हासिल की और अंतिम में महाऋषि दयानन्द विद्यालय और कटेला टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें महाऋषि दयानन्द विद्यालय की टीम ने विजय हासिल की। इसके बाद सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज में पहुंचे, जहां खिलाड़ियों से मुलाकात कर क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया। इस बीच प्रति छक्के व कैच पकड़ने पर 100 रुपए का इनाम घोषित किया गया। इनाम की धनराशि प्रमुख पति अजय सिंह की तरफ से दिया मैच समाप्त होने पर खिलाड़ियों को दिया गया।
इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह जिला पंचायत डैहरास, गुड्डू सिंह मसोलिया जिला पंचायत, ऋषि सिंह, गुड्डू सिंह मालव प्रधान, सूरज सिंह, ईतेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू सिंह, विद्या भूषण त्रिवेदी, राजेश त्रिपाठी, अकबाल बहादुर तिवारी, सूर्य प्रकाश सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, देवनाथ, पवन सिंह, राजेश, गुड्डू सिंह, सतीश मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, रिंकू शुक्ला, केडी पांडेय, गुड्डू तिवारी, राजेश गुप्ता, श्यामनाथ, सुनील पांडेय, नंद कुमार पांडेय, कामता शुक्ला, बबलू पांडे, विश्वनाथ पांडेय, गुड्डू तिवारी, बबलू तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें: जानें कौन हैं डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह