प्रतापगढ़: यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस कड़ी चौकसी बरत रही है, जिसके चलते आए दिन कोई न कोई अपराधी पुलिस के हत्थे जरूर चढ़ रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव, 2022 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना सांगीपुर से उप निरीक्षक प्रभान्शु कुमार राय मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के देउम चौराहे के पास से 2 युवकों दिलीप वर्मा और सतीश वर्मा पुत्रगण रामफेर वर्मा निवासी गोबिन्दापुर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को चोरी की एक हीरो स्प्लेण्डर प्रो मोटर साइकिल, एक तमन्चा 315 बोर व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर उनके घर से एक अन्य चोरी की बजाज पल्सर मोटर साइकिल बरामद किया गया।
आरोपियों ने हीरो स्प्लेण्डर मोटर साइकिल के बारे में बताया गया कि इसे हम लोगों ने लगभग एक साल पहले प्रतापगढ़ शहर से चोरी किये थे तथा दूसरी पल्सर मोटर साइकिल के बारे में बताये कि इसे इसी महीने में डभियार थानाक्षेत्र सांगीपुर से चोरी किये थे। इस सम्बन्ध में थाना सांगीपुर में धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। पकड़े जाने के डर से हम लोग दोनों गाड़ियों का नम्बर प्लेट बदलकर चलाते हैं।
इसे भी पढ़ें: छात्रा को बंधक बनाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, 5 आरोपी गिरफ्तार
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 20 गुण्डों को किया जिला बदर
प्रतापगढ़: जनपद प्रतापगढ़ के जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरुद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि./रा.) सुनील कुमार शुक्ल ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत धारा-3 (3) के तहत कार्यवाही करते हुए 20 गुण्डों को जनपद की सीमा से 6 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 20 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना लालगंज अन्तर्गत ग्राम शकूहाबाद के जुनैद सुत रफीक, हकीक सुत शमशाद, परवेज सुत मो. उस्मान, ग्राम संगियापुर के भानू दूबे पुत्र राम विशाल दूबे, ग्राम धारूपुर गौखाड़ी के मनोज पुत्र बैजनाथ, ग्राम अर्जुनपुर के विजय यादव पुत्र अशोक कुमार, ग्राम सराय जगत सिंह के जीतलाल वर्मा पुत्र मथुरा, थाना संग्रामगढ़ ग्राम सराय निर्भय के मो. इरफान पुत्र मो. हियात, थाना बाघराय ग्राम आयी का पुरवा के विमल कुमार पुत्र अशोक कुमार यादव, थाना जेठवारा ग्राम बीबीपुर के हेमराज लोहार पुत्र राम शरन, पतुलकी के धर्मेन्द्र दूबे उर्फ पवन पुत्र प्रमोद दूबे, थाना कंधई ग्राम राजापुर मुफरिद के चांद बाबू सुत नन्हकउ,थाना अन्तू ग्राम पूरे केवल के धर्मेन्द्र कुमार पुत्र राम नरेश,थाना सांगीपुर ग्राम सराय तिहयित के विजय सिंह पुत्र बाबू लाल सिंह़, थाना फतनपुर ग्राम कलीमुराद के प्रदुम्मन पाल पुत्र श्याम लाल पाल, थाना मानिकपुर ग्राम फत्ते का पुरवा बुलाकीपुर के अरबिन्द पुत्र श्रीराम, मिरगढ़वा के अरबाज पुत्र अबरार, थाना महेशगंज ग्राम भैसाना के विनय पुत्र बुधई सरोज, थाना रानीगंज रामपुर आधारगंज के मुख्तार अहमद पुत्र नियाजउद्दीन व थाना कोतवाली नगर ग्राम श्रीनाथपुर के सुनील कुमार गौतम पुत्र राजकुमार गौतम के नाम सम्मिलित है।
इसे भी पढ़ें: फॉर्च्यूनर से बरामद हुए रुपयों से भरे बैग