Lucknow: उतर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ के संविधान के नियम पाँच में निहित व्यवस्था के अंतर्गत जनपद महराजगंज सिसवां बाज़ार के रहने वाले और गायकी की दुनियां में अंर्तराष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाने वाले अमित जायसवाल (अंजन) को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष तक के लिए उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी का सदस्य नामित किया गया है। जानकारी के अनुसार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा ग़ैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन किया गया है। जिसके लिए प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने शनिवार को आदेश जारी कर दिया है।
प्रयागराज निवासी प्रोफ़ेसर जयंत खेत जी को अध्यक्ष तथा लखीमपुर खीरी निवासी विभा सिंह को उपाध्यक्ष पद पर आसीन किया गया। कासगंज निवासी डा. सुभाष चंद्र दीक्षित, बाराबंकी निवासी सरोज रावत, वाराणसी निवासी ललित कुमार, लखनऊ निवासी श्रीकान्त शुक्ला, अयोध्या निवासी प्रभाकर मौर्य, कटरा प्रयागराज निवासी डा. ज्योति मिश्रा, मुरादाबाद निवासी राकेश जयसवाल, वाराणसी निवासी डा. ज्ञानेश चन्द्र, डा. ज्योति सिन्हा निवासी जौनपुर, महराजगंज निवासी अमित जायसवाल अंजन, अम्बेडकर नगर निवासी उपमा पाण्डेय, कानपुर निवासी कविता सिंह को सदस्य मनोनीत किया गया है।
सभी मनोनीत सदस्यों को 15 दिसंबर 2014 की वर्णित आदेशों के अंतर्गत सुविधाएँ प्रदान की जायेगी।
इसे भी पढ़ें: मैं कुछ भी पूरा नहीं बन पाया
इसे भी पढ़ें: खजुराहो अब बहुत बदल गया