Lucknow News: बच्चे की किलकारियाँ अचानक एक तेज आवाज में डूब गईं। खेल का मैदान बनी घर की छत पर एक पल में हाहाकार मच गया। लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बस्तौली गाँव में बुधवार को एक ऐसा ही भयानक हादसा हुआ, जिसने पूरे परिवार को दहला दिया। मात्र 3 साल की बच्ची लक्ष्मी के सिर में अचानक गोली लग गई। वह अपने दो भाइयों के साथ छत पर बने टिन शेड के नीचे खेल रही थी।
बच्ची के पिता रमेश ने बताया कि उनकी बेटी लक्ष्मी अपने भाई 8 साल के सौभाग्य और 7 साल के हिमांश के साथ खेल रही थी। तभी अचानक एक तेज आवाज हुई। आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के लोग भी दौड़े आए। फिर हमने देखा कि मेरी बिटिया के सिर से खून बह रहा है। सब घबरा गए, रमेश ने कहा। बच्ची के साथ खेल रहे दोनों भाई भी रोने लगे थे।
परिवार ने सबसे पहले उसे एक निजी अस्पताल (मेघना अस्पताल) ले जाया, जहाँ डॉक्टरों ने बाहरी चोट समझकर उसके सिर पर टाँके लगा दिए। लेकिन रात में जब लक्ष्मी की हालत बिगड़ने लगी, तो उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाना पड़ा।
सीटी स्कैन में पता चला, सिर में फंसी है गोली
लोहिया अस्पताल में जांच के बाद पता चला कि बच्ची के सिर में एक गोली फंसी हुई है। यह सुनकर पूरे परिवार के होश उड़ गए। अस्पताल से उसे ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहाँ सीटी स्कैन के बाद डॉक्टरों ने 5 घंटे लंबे एक जोखिम भरे ऑपरेशन के बाद उसके सिर से गोली निकाली। डॉक्टरों का कहना है कि गोली पहले टिन शेड से होकर आई थी, जिससे उसकी रफ्तार कम हो गई थी। यही वजह है कि बच्ची की जान बच गई, नहीं तो नतीजा और भयावह हो सकता था।
गोली कहाँ से आई, सबसे बड़ा सवाल
फिलहाल लक्ष्मी ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती है और उसका इलाज जारी है। लेकिन इस पूरे हादसे का सबसे डरावना और रहस्यमय पहलू यह है कि गोली आई कहाँ से? किसने चलाई? पुलिस को अभी इसका कोई सुराग नहीं मिला है। बच्ची के दादा विक्की ने कहा, हमें तो तब पता चला जब सीटी स्कैन हुआ। हमें लगा था कि खेल-खेल में कहीं चोट लग गई होगी। यह सुनकर सब सन्न रह गए।
इसे भी पढ़ें: अरमान मलिक से सामंथा तक, 2025 में इन सितारों ने रचाई शादी
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी
परिवार ने गाजीपुर थाने में इसकी शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वह हर कोण से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह गोली चली कहाँ से? क्या यह किसी जानबूझकर की गई फायरिंग का नतीजा है या फिर कोई अन्य वजह? लखनऊ का यह गाँव अभी इस सवाल के जवाब के इंतजार में है, जबकि एक छोटी सी जान अभी भी जंग लड़ रही है।
इसे भी पढ़ें: Merry Christmas 2025: जानें प्रभु यीशु के जन्म की कहानी, परंपराएं और महत्व