बस्ती: लखीमपुर में पत्रकार रमन कश्यप की हत्या से मर्माहत पत्रकारों ने वेब मीडिया एसोसियेशन ऑफ इण्डिया के मंडल अध्यक्ष महेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में लखीमुपर की घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये महेन्द्र तिवारी ने कहा कि ऐसी घटनाओं से पत्रकारों के भीतर भय और असुरक्षा पनप रही है जो लोकतंत्र के लिये अत्यन्त चिंताजनक होगा।
ऐसे में सरकार का दायित्व है कि पीड़ित पत्रकार के परिजनों की सुरक्षा और उनकी परवरिश की ठोस व्यवस्था करे। भेजे गये ज्ञापन में पत्रकार के आश्रित को सरकारी नौकरी, परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, घटना की सीबीआई जांच व हत्यारों को फांसी कर सजा दिये जाने की मांग किया है।
इसे भी पढ़ें: रक्तदान करने होगा मंगल ही मंगल: डॉ. समीर त्रिपाठी
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से डब्ल्यूएमए के संयोजक अशोक श्रीवास्तव, अनूप मिश्रा, एसपी श्रीवास्तव, दिनेश पाण्डेय, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, जितेन्द्र कौशल सिंह, संजय राय, वसीम अहमद, अनुराग श्रीवास्तव, दिलीप कुमार पाण्डेय, कपीश मिश्र आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें: हिंसा का एक और वीडियो आया सामने, प्रदर्शनकारियों को कुचलती दिखी गाड़ी