प्रतापगढ़: काला काकर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार के पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि बीजपी ही ऐसी पार्टी है, जो जनता से काम के बदले वोट की मांग करती है। अब बीजेपी को देख बाकी की भी पार्टियां विकास की बात करने लगी हैं तो वहीं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला भी बोला। विधानसभा के कालाकांकर डिग्री कॉलेज परिसर में सिन्धुजा मिश्रा सेनानी और बाबागंज से केशव पासी को उन्होंने जिताने की जनता से अपील की और कहा कि जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने सिर्फ परिवार का ही विकास किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने महिला सशक्तिकरण की तरफ तेजी से कार्य किया है। पिछले 5 सालों में 12 करोड़ शौचालय का निर्माण किया गया है। इसी तरह कोरोना के दौरान 20 करोड़ महिलाओं के खाते में 500 रुपये हर 3 महीने तक भेजा गया है। जिससे इन गरीब महिलाओं के घर की आजीविका चल सके। प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत राशन दिया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी ने चना, तेल और नमक दिया है। यही डबल इंजन की सरकार की महत्ता होती है। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वादा किया कि आने वाले एक साल में 60 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: चौथे चरण के मतदान में भी दिखा जोश