लखनऊ। किदवई मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित 15 दिवसीय निशुल्क खो-खो प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन मंगलवार को उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। यह शिविर भानु प्रताप स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
समापन समारोह में विद्यालय की प्रबंधक डॉ. बारां फारूकी, प्रधानाचार्या अन्जुम अफशां तथा खेल शिक्षिका अमरीन रिज़वी द्वारा प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए। प्रधानाचार्या अन्जुम अफशां ने खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इसे भी पढ़ें: आतंकिस्तान अब भी नहीं सुधरा तो रण भीषण होगा
प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षक राधेश्याम मौर्य को प्रबंधक डॉ. बारां फारूकी द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एकेडमी के संचालक अरुण प्रताप सिंह ने विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य और खेल शिक्षिका का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें: सोनिया दुबे दीवान बनीं भारत की पहली ‘सर्टिफाइड इमेज मास्टर’