Epstein Files Unsealed: दुनिया भर की राजनीति, उद्योग और मनोरंजन जगत की हस्तियों के सिर पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। जेफरी एप्स्टीन मामले की 95,000 से ज़्यादा तस्वीरों वाली दबी हुई फाइलें जनता के सामने आने वाली हैं। पहले ही करीब 92 तस्वीरें लीक हो चुकी हैं, जिनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई बड़े नाम देखे जा सकते हैं, और यह सिर्फ शुरुआत है।

कब खुलेंगी फाइलें

यह सारा मामला अमेरिकी कानून ‘एप्स्टीन फाइल ट्रांसपेरेंसी एक्ट’ से जुड़ा है, जिस पर नवंबर 2025 में ट्रंप ने हस्ताक्षर किए। इसके तहत 19 दिसंबर, 2025 तक इस मामले से जुड़ी ज्यादातर अनक्लासिफाइड (गोपनीयता वाली नहीं) फाइलों को सार्वजनिक करने का आदेश है। हालांकि, पीड़ित नाबालिग लड़कियों की पहचान और उनसे जुड़ी संवेदनशील सामग्री को सुरक्षित रखा जाएगा।

क्या है पूरा मामला

जेफरी एप्स्टीन एक अमेरिकी करोड़पति था, जो नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और तस्करी के आरोपों में गिरफ्तार हुआ। 2019 में जेल में उसकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी साथी घिस्लेन मैक्सवेल को 2022 में 20 साल की सजा सुनाई गई।

इस मामले की जड़ है एप्स्टीन का प्राइवेट आइलैंड लिटिल सेंट जेम्स। इस आइलैंड को पीडोफाइल आइलैंड या ऑर्गी आइलैंड के नाम से भी जाना जाता था। पीड़िताओं का कहना है कि यहां दुनिया के ताकतवर और प्रभावशाली लोगों को आमंत्रित किया जाता था और नाबालिग लड़कियों का शोषण किया जाता था। इस आइलैंड पर शानदार विला, हेलीपैड और तमाम ऐशो-आराम की सुविधाएं थीं।

इसे भी पढ़ें:उन्नाव के यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर ED का शिकंजा

क्यों है दुनिया की नज़र इस तारीख पर

इन फाइलों के सामने आने से पूरी दुनिया के कई बड़े नेता, व्यवसायी और प्रभावशाली व्यक्ति डरे हुए हैं। आशंका है कि इन तस्वीरों में उनकी उपस्थिति साबित हो सकती है। लीक हुई कुछ तस्वीरों में ट्रंप को विवादित संदर्भों में देखा जा सकता है, जिस पर वह पहले से ही सवालों के घेरे में हैं।

इस होने वाली बड़ी रिलीज के बाद दुनिया की कई ताकतवर हस्तियों की छवि और भविष्य पर गंभीर सवाल खड़े हो सकते हैं। पूरी दुनिया की नज़रें अब इस तारीख पर टिकी हैं, क्योंकि यह फाइलें एक ऐसे अंधेरे अध्याय को उजागर कर सकती हैं, जिसमें दुनिया के कई ‘बड़े चेहरे’ शामिल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Merry Christmas 2025: जानें प्रभु यीशु के जन्म की कहानी, परंपराएं और महत्व

Spread the news