मुम्बई। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 सीजन के 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 69 रन से हरा दिया। विराट कोहली के लगातार विजय अभियान पर धोनी ने सेना ने विराम लगा दिया है। यह सीएसके की बेंगलुरु पर पिछले 11 मैच में 9वीं जीत है। इस जीत के साथ चेन्नई टीम बेंगलुरु को हटाकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। रविंद्र जडेजा ने 28 बॉल पर 62 रन की पारी खेलने के बाद 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके साथ ही 1 रन आउट भी किया। वहीं, सीजन का पहला मैच खेल रहे इमरान ताहिर ने भी 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके और काइल जेमिसन को रन आउट किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाए। इसके जवाब में बेंगलुरु टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी। यह चेन्नई की सीजन में 5 मैच में लगातार चौथी जीत है। वहीं, बेंगलुरु की यह 5 मैच में पहली हार है। दोनों टीम के 8-8 पॉइंट हैं, पर बेहतर रन रेट की वजह सीएसके टॉप पर है।
जडेजा ने पहले तो विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने हर्षल पटेल और सीएसके की पारी के आखिरी ओवर में 5 छक्के और 1 चौका समेत 37 रन जड़े। हर्षल ने इसके साथ ही आईपीएल के सबसे महंगे ओवर के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। जडेजा 28 बॉल पर 62 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने 25 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। जडेजा की यह लीग में दूसरी फिफ्टी रही। इसके बाद एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और वॉशिंगटन सुंदर को भी आउट किया। इसके अलावा उन्होंने डायरेक्ट हिट पर क्रिश्चियन को भी पवेलियन भेजा। कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले 3 ओवर में बिना विकेट गंवाए 44 रन बना लिए थे। इसके बाद बड़ी हिट लगाने के चक्कर में कोहली आउट हो गए। कोहली 7 बॉल पर 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सैम करन ने एमएस धोनी के हाथों कैच कराया। इसके तुरंत बाद अगले ओवर में पडिक्कल भी अपना विकेट गंवा बैठे। वे 15 बॉल पर 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शार्दूल ठाकुर ने सुरेश रैना के हाथों कैच कराया। 54 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद जडेजा शो शुरू हुआ। उन्होंने पहले बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट हुए वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया। सुंदर 11 बॉल पर 7 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने उन्हें ऋतुराज के हाथों कैच कराया। इसके बाद जडेजा ने एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल को भी नहीं चलने दिया। उन्होंने दोनों को क्लीन बोल्ड किया। डिविलियर्स 9 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मैक्सवेल 15 बॉल पर 22 रन बनाकर आउट हुए। साथ ही डायरेक्ट हिट पर डेनियल क्रिश्चियन को भी पवेलियन भेजा। क्रिश्चियन 3 बॉल पर 1 रन बनाकर आउट हुए। 83 रन पर आरसीबी ने 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ताहिर शो शुरू हुआ। सीजन का पहला मैच खेल रहे ताहिर ने हर्षल पटेल और नवदीप सैनी को आउट किया। हर्षल शून्य पर आउट हुए, वहीं सैनी 4 बॉल पर 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 94 रन पर बेंगलुरु ने 8 विकेट गंवा दिए थे और लग रहा था टीम 100 रन के अंदर ऑलआउट हो जाएगी। पर ऐसा नहीं हुआ। युजवेंद्र चहल और जेमिसन ने 9 रन जोड़े और आरसीबी का स्कोर 100 के पार ले गए। ताहिर ने जेमिसन को डायरेक्ट हिट पर रन आउट किया। वे 13 बॉल पर 16 रन बना सके। इसके बाद चहल 8 रन और सिराज 12 रन बनाकर नॉटआउट रहे। चेन्नई की ओर से जडेजा ने 3 और ताहिर ने 2 विकेट लिया। वहीं, शार्दूल और सैम करन को 1-1 विकेट मिला। रैना ने आईपीएल में 200 छक्के पूरे किए। उन्होंने चेन्नई की पारी के 10वें ओवर में चहल की बॉल पर छक्का लगाने के साथ ही यह मुकाम हासिल किया। रैना ऐसा करने वाला चौथे भारतीय हैं। इससे पहले रोहित शर्मा, एमएस धोनी और विराट कोहली यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। रैना के फिलहाल 202 छक्के हैं। ओवरऑल वे लीग के 7वें बल्लेबाज हैं। रैना और डुप्लेसिस के बीच 27 बॉल पर 37 रन की पार्टनरशिप हुई। ऋतुराज और डुप्लेसिस ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। यह ऋतुराज और डुप्लेसिस के बीच लगातार दूसरी 50+ रन की पार्टनरशिप रही। इससे पहले ऋतुराज और डुप्लेसिस ने कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में 115 रन की साझेदारी निभाई थी। ऋतुराज 25 बॉल पर 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें युजवेंद्र चहल ने काइल जेमिसन के हाथों कैच कराया। इसके बाद फाफ डुप्लेसिस ने लीग में 18वीं फिफ्टी लगाई। यह उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी है। ्य्यक्र के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 95 रन की पारी खेली थी। हर्षल ने 14वें ओवर में लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए। उन्होंने ओवर की चौथी बॉल पर सुरेश रैना को देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराया। वे 18 बॉल पर 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अगली ही गेंद पर हर्षल ने डुप्लेसिस को डेनियल क्रिश्चियन के हाथों कैच कराया। अंबाती रायडू 7 बॉल पर 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हर्षल ने जेमिसन के हाथों कैच कराया।
धोनी ने रोका विराट विजयी रथ
Related Posts
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी
UP Police Recruitment Exam Result: उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयन परीक्षाओं की शुचिता और…
Pauranik Katha: धृतराष्ट्र, पाण्डु और विदुर के जन्म की कथा
Pauranik Katha: हस्तिनापुर नरेश शान्तनु और रानी सत्यवती के चित्रांगद और विचित्रवीर्य नामक दो पुत्र हुए। शान्तनु का स्वर्गवास चित्रांगद और विचित्रवीर्य के बाल्यकाल में ही हो गया था इसलिये…