IPL 2025 Suspended: भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2025 को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का निर्णय लिया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब सीमा पार से हुए आतंकवादी हमलों और ड्रोन हमलों के जवाब में भारत निर्णायक कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को धर्मशाला में चल रहे 58वें मैच (पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स) को आधे में ही रोक दिया गया था, जिसके बाद से पूरे टूर्नामेंट को निलंबित करने की अटकलें तेज हो गई थीं।

BCCI का आधिकारिक बयान

BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “देश की सीमाओं पर जब युद्ध जैसे हालात हैं, तब क्रिकेट की चहल-पहल जारी रखना नैतिक रूप से सही नहीं है। हम देश की सुरक्षा और संवेदनशीलता को प्राथमिकता देते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि विदेशी खिलाड़ी और उनके परिजन जल्द ही अपने-अपने देशों को रवाना किए जाएंगे, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

क्या हुआ अब तक

कुल 57 मैच खेले जा चुके थे।

58वां मैच बीच में ही रोकना पड़ा।

कुल 74 मैच होने थे, जिनमें 16 मैच शेष हैं।

टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई, कोलकाता में प्रस्तावित था।

अब, BCCI नए शेड्यूल और वैकल्पिक स्थान को लेकर विचार कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि बचे हुए मैच विदेश (संभवतः UAE) में कराए जाएं, जैसा कि 2021 में हुआ था जब कोरोना महामारी के कारण लीग को बीच में रोका गया था।

इसे भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में सुरक्षित है सीमाएं

सुरक्षा चिंताओं का प्रभाव

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई ने हालात को और संवेदनशील बना दिया है। पाकिस्तान के जवाबी हमलों के बाद कई विदेशी खिलाड़ियों ने असहजता जताई थी और भारत छोड़ने की इच्छा व्यक्त की थी।

आगे क्या

BCCI जल्द ही फ्रेंचाइजी, स्टेकहोल्डर्स और खिलाड़ियों से संवाद कर नई तारीखों और स्थानों की घोषणा करेगी। सभी मैचों को स्थगित किया गया है, रद्द नहीं। टिकट धारकों को रिफंड या नए शेड्यूल के हिसाब से समायोजन की जानकारी जल्द दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: ब्रांड मोदी से चलती है विरोधियों की भी रोजी-रोटी

Spread the news