बस्ती: गायत्री शक्तिपीठ बस्ती के वरिष्ठ परिव्राजक/ट्रस्टी राम प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व श्रद्धा पूर्वक गायत्री शक्तिपीठ बस्ती के प्रांगण में श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। इसमें निम्नलिखित कार्यक्रम होंगे, 12 जुलाई दिन मंगलवार सुबह 7 बजे गायत्री मंत्र का अखंड जप प्रारंभ होगा (दिन में बहने व रात्रि में भाई लोग जपेंगे)।
13 जुलाई को सुबह 7 बजे अखंड जप का समापन, 8 बजे से गायत्री यज्ञ एवं विविध संस्कार, अपरान्ह 3 बजे से संगीत, उद्बोधन, पर्व पूजन, दीप यज्ञ, श्रद्धा सुमन पूर्णाहुति, सामूहिक सहभोज (भंडारा) के साथ कार्यक्रम समाप्त होगा। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपील किया की उक्त कार्यक्रम में पधार कर पर्व की प्रेरणाओं को आत्म सात करें।
इसे भी पढ़ें: बुलेट पर सवार होकर निकले ‘शिव-पार्वती’