प्रतापगढ़: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा. नितिन बंसल ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया है कि विधानसभा रामपुरखास के लिए सामान्य प्रेक्षक कनकीपति राजेश आईएएस नियुक्त किये गये है, जिनके लिये लोक निर्माण विभाग खण्ड-1 लालगंज का अतिथि गृह आरक्षित है इनके साथ लॉयजन आफिसर के रूप में अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत लालगंज सुभाष चन्द्र सिंह मोबाइल नम्बर 8175031301 की तैनाती की गयी है।

विधानसभा क्षेत्र बाबागंज (आरक्षित) के लिये सामान्य प्रेक्षक राजेश मीना आईएएस हेतु लोक निर्माण विभाग खण्ड-1 लालगंज का अतिथि गृह आरक्षित है इनके साथ लॉयजन आफिसर के रूप में उप परियोजना प्रबन्धक सेतु निर्माण इकाई प्रशान्त कुमार मोबाइल नम्बर 7355207992 की तैनाती की गई है। कुण्डा विधानसभा के लिए सामान्य प्रेक्षक एलेक्स वीएफ पाउल मेनन आईएएस हेतु लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-1 कुण्डा का अतिथि गृह आरक्षित है इनके साथ लॉयजन आफिसर सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड-2 प्रदीप कुमार मोबाइल नम्बर 8736090014 की तैनाती की गई है। इसी प्रकार विधानसभा विश्वनाथगंज के लिये सामान्य प्रेक्षक एस. पलानीस्वामी आईएएस हेतु लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-2 कुसफरा-शनिदेव का अतिथि गृह आरक्षित है इनके साथ लॉयजन आफिसर के रूप में उपायुक्त वाणिज्यकर राम भवन मोबाइल नम्बर 7235003475 व अतिरिक्त लायजन आफिसर केपी हिन्दू इण्टर कालेज के प्रवक्ता सन्तोष कुमार शुक्ल मोबाइल नम्बर 9532412879 की तैनाती की गयी है।

इसे भी पढ़ें: जीवन के लिए पानी की हर बूंद बचाएं

विधानसभा प्रतापगढ़ के लिये सामान्य प्रेक्षक डा. एन. वेंकटचलम आईएएस हेतु लोक निर्माण विभाग (प्रान्तीय खण्ड) प्रतापगढ़ का अतिथि गृह आरक्षित है इनके साथ लॉयजन आफिसर सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग चन्द्रवीर मोबाइल नम्बर 9837100051 व अतिरिक्त लायजन आफिसर केपी हिन्दू इण्टर कालेज के प्रवक्ता प्रवीण कुमार सिंह मोबाइल नम्बर 9140857345 की तैनाती की गयी है। विधानसभा पट्टी के लिये सामान्य प्रेक्षक ऋग्वेद मिलिन्द ठाकुर आईएएस हेतु वन विभाग चिलबिला का अतिथि गृह आरक्षित है इनके साथ लॉयजन आफिसर सहायक अभियन्ता पीएमजीएसवाई मनीष केसरवानी मोबाइल नम्बर 8127126090 की तैनाती की गयी है तथा विधानसभा रानीगंज के लिये दीपेन्द्र सिंह कुशवाहा आईएएस हेतु लोक निर्माण विभाग (प्रान्तीय खण्ड) रानीगंज का अतिथि गृह आरक्षित है इनके साथ लॉयजन आफिसर के रूप में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रानीगंज राजभान शुक्ल मोबाइल नम्बर 9919727205, 8707818828 की तैनाती गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि विधानसभा रामपुरखास, बाबागंज व कुण्डा के लिये व्यय प्रेक्षक स्मिता वी नायर आईआरएस हेतु जिला पंचायत अतिथि गृह आरक्षित है इनके साथ लॉयजन आफिसर उप निबन्धक पट्टी कमलेश चन्द्र वर्मा मोबाइल नम्बर 9303300300 व अतिरिक्त लायजन आफिसर सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड-2 प्रियंका सिंह मोबाइल नम्बर 8853105286 को तथा विधानसभा विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी व रानीगंज के लिये व्यय प्रेक्षक एसएम सुरेन्द्र नाथ आईआरएस हेतु जिला पंचायत अतिथि गृह आरक्षित है इनके साथ लॉयजन आफिसर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी औषधि प्रशासन प्रदीप कुमार राय मोबाइल नम्बर 9454468702 व अतिरिक्त लायजन आफिसर सहायक अध्यापक राजकीय बालिका इण्टर कालेज मो. अनीस मोबाइल नम्बर 9450092639 को तैनात किया गया है। इसी प्रकार सातों विधानसभाओं के लिये पुलिस प्रेक्षक अनूप कुरूवीला जॉन आईपीएस हेतु पुलिस लाइन अतिथि गृह आरक्षित है इनके साथ लॉयजन आफिसर जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव मोबाइल नम्बर 9919151195 को तैनात किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सामान्य प्रेक्षकएवं व्यय प्रेक्षक हेतु लॉयजन आफिसरों को आरक्षित किया है।

इसे भी पढ़ें: राजा भैया, गोपाल जी, विनोद सरोज सहित कई प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Spread the news