देश के लिए कुर्बान होते हैं जो
परिवार, दोस्त, रिश्तेदार भूलकर
जान देते हैं जो
सलाम है उनको
उनके लिए मन में दुआएं रखना
बस इतनी गुज़ारिश है
ऐसे वीर सैनिकों को सदा
दिल में बसाए रखना।
घर में मां, पत्नी, बच्चे सबको भुलाकर
सरहद पर चले जाते हैं हथियार उठाकर
देश सेवा में सदा तत्पर रहते हैं
अपनी मां से पहले भारत मां की जय कहते हैं
भारत मां की खातिर
तिरंगे का सम्मान बनाए रखना
ऐसे वीर सैनिकों को सदा
दिल में बसाए रखना।
सौरभ कालिया,हनुमंथप्पा जैसे कई
वीर सपूत खोए हैं हमने
कुछ याद करो उनके परिवार
और उनके टूटे सपने
देश पर उनका कर्ज है
उनका सम्मान हमारा फ़र्ज़ है
कम से कम यही सोचकर
उनकी शहादत का गौरव बनाए रखना
ऐसे वीर सैनिकों को सदा
दिल में बसाए रखना।