लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड (I.E.O.-2021) का आनलाइन उद्घाटन प्रदेश के श्रम व रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के बीच किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी प्रसाद मौर्य, श्रममंत्री, उ.प्र. ने शिक्षकों से अपील की कि वे छात्रों को पर्यावरण का सजग प्रहरी बनायें। मौर्य ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि यह ओलम्पियाड किशोर एवं युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति उनके दायित्वों से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। सीएमएस की प्रशंसा करते हुए मौर्य ने कहा कि सीएमएस छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही पर्यावरण जैसे जरूरी विषयों पर भी जागरूक कर रहा है।
यह भी पढ़े- सीएमएस छात्रा को मंत्रालय देगा स्कॉलरशिप
विश्व भर के 10 देशों ने लिया भाग
इस अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड में विश्व भर के 10 देशों वियतनाम, इंग्लैण्ड, जर्मनी, ईरान, आयरलैण्ड, यूएई, कतर, अमेरिका, आस्ट्रेलिया एवं भारत के छात्र विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन करने के साथ ही हरित क्रान्ति का अलख जगा रहे हैं। आनलाइन सम्पन्न हुए उद्घाटन समारोह में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों व शिक्षकों के सम्मान में CMS छात्रों की प्रेरणादायी शिक्षात्मक-साँस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। विश्व एकता, विश्व शान्ति व पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते रंगारंग कार्यक्रमों को सभी ने सराहा।
यह भी पढ़े- सीएमएस टीम ने जीता गोल्ड