लखनऊ: भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनऊ महानगर की ओर से आयोजित सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भाजपा नेता नीरज सिंह द्वारा किया गया। नीरज सिंह में मैच का शुभारंभ क्रिकेट खेलते हुए शानदार छक्का लगाकर किया।
युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए बताया कि छह दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ में वॉलीबॉल, फुटबॉल कबड्डी, क्रिकेट, खो खो, कुश्ती एवं एथलेटिक्स खेलों की प्रतियोगिता की जाएगी, जिसमें लगभग 3000 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, यह खेल केडी सिंह बाबू स्टेडियम एवं चौक स्टेडियम में होंगे।
शुभारंभ के उपरांत नीरज सिंह ने खिलाड़ियों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त करते हुए संवाद किया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। नीरज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजापा सरकार खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान कर रही हैं, जिससे ओलंपिक गेम्स व विभिन्न अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हमारे खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गौरवान्वित किया है।
पिछले ओलंपिक्स में जहां मात्र 2 पदक प्राप्त हुए थे, अबकी बार गोल्ड मेडल सहित 7 पदकों के साथ पदक तालिका में ग्राफ ऊंचा हुआ है और भविष्य में हमारे खिलाड़ी उससे ज्यादा पदक प्राप्त करेंगे। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को भव्य समारोह के अंतर्गत सम्मानित व पुरस्कृत किया गया जो पूरे भारत में अनूठी मिसाल है।
फिक्की के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अनेक खेल उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से मैंने संपर्क किया है कि वो लखनऊ में अपने उत्पादों की फैक्ट्रियां स्थापित करें और भविष्य में जिन के माध्यम से खिलाड़ियों को स्पॉन्सरशिप उपलब्ध कराई जा सके। अपने व्यक्तिगत स्तर पर भी मैंने 40 से अधिक खिलाड़ियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु सहायता राशि उपलब्ध कराई हैं।
कार्यक्रम के प्रभारी महामंत्री अमित त्रिपाठी, उपाध्यक्ष वैभव सिंह व अभय सिंह ने बताया कि खेल महाकुंभ में लखनऊ के मंडल स्तर से विभिन्न स्कूलों व क्लबों की खिलाड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। आगामी 26 से 29 नवंबर तक फुटबॉल प्रतियोगिता चौक स्टेडियम, 25 से 27 नवंबर तक कबड्डी प्रतियोगिता 21 से 27 नवंबर तक क्रिकेटर प्रतियोगिता, 26 से 28 नवंबर बॉलीबॉल 28 से 29 नवंबर को कुश्ती, खो खो व एथलेटिक्स प्रतियोगिता केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होनी तय हुई है, जिसमें सांसद, विधायक, मंत्री प्रदेश, क्षेत्र एवं लखनऊ महानगर के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सम्मानित कार्यकर्ता बंधु अलग अलग दिन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रह कर खिलाड़ियों को पुरस्कृत व सम्मानित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। प्रतियोगिता का समापन 30 नवंबर को किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: पूर्व आईजी हरिभजन सिंह ने मेडल स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से लखनऊ महानगर मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, कोषाध्यक्ष हेमंत दयाल, युवा मोर्चा लखनऊ महानगर उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी संजय शुक्ला अविनाश यादव, महामंत्री अभिषेक गुप्ता, मंत्री अतुल सिंह, मनीष शुक्ला, सचिन सोनकर, आशुतोष तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव, सोशल मीडिया प्रभारी सचिन मिश्रा, शोध प्रमुख अमित तिवारी, विभव खरे, आनंद तिवारी, विराज दीक्षित एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस शुरू करेगी सदस्यता महाअभियान