बस्ती: बेगम साहिबा, खैर साहब के सपनों को साकार करने के लिये मुतवल्ली मोहम्मद अकरम के संयोजन में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित जन सेवा के अनेक माध्यमों से प्रयास लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को पूर्व आईजी हरिभजन सिंह ने बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज के प्रतिभावान छात्राओं, खिलाड़ियों एवं विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाली छात्राओं को टी शर्ट, मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया।

पूर्व आईजी हरिभजन सिंह ने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बेगम साहिबा, खैर साहब ने जो सपना देखा था उसे साकार करने का बेटियों को शीक्षित कर सशक्त बनाना सबसे बेहतर माध्यम है। कहा कि अबुल खैर ट्रस्ट, बेगम खैर इण्टर कालेज, निसवां इण्टर कॉलेज, अबुल खैर ट्रस्ट हास्पिटल जनपद के लोगों के समक्ष सेवा और संकल्प का उदाहरण प्रस्तुत करें। बेगम खैर इण्टर कालेज के प्रबन्धक एवं मुतवल्ली मो. अकरम ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि जब से दायित्व मिला है वे लगातार स्थितियों को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

Begum Khair Girls Inter College

इस मौके पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में हमीदुल्लाह कासमी, मो. असरफ, मो. अरशद, जमाल अहमद, जिशान हैदर रिजवी के साथ ही शिप्रा पाठक, रौनक रियाज, इकरा नाज, सादिया रहमान, अनामिका, साध्वी, अंकिता, श्रेया शुक्ला, मीरा, ज्योति यादव, मरियम, जैनब, श्रेया, मुस्कान, आंशी, रूखसार खातून, श्वेता गौतम, रीना, सायमा खातून, सना, महक, मधु, जफीरा खातून के साथ ही विद्यालय परिवार के अनेक लोग शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस शुरू करेगी सदस्यता महाअभियान

Spread the news