Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद के बिसौली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता शादी के कुछ ही दिन बाद अपने प्रेमी संग फरार हो गई। हालांकि हैरानी तब और बढ़ गई जब महिला खुद थाने पहुंच गई और प्रेमी संग रहने की इच्छा जताई। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि पीड़ित पति ने न केवल संयम दिखाया बल्कि हालात पर व्यंग्य करते हुए कहा, “अच्छा हुआ जो पहले ही चला गया, वरना मेरा हाल भी राजा रघुवंशी जैसा होता।”

शादी के कुछ दिन बाद ही प्रेम में भाग गई दुल्हन

मामला बदायूं जिले के बिसौली थाना क्षेत्र के मौसमपुर गांव का है। यहां रहने वाले युवक सुनील की शादी 17 मई को 20 वर्षीय युवती खुशबू से हुई थी। शादी के अगले दिन यानी 18 मई को वह अपने ससुराल आई। शादी की सभी रस्में निभीं और वह करीब नौ दिन तक अपने ससुराल में रही। फिर वह मायके चली गई, लेकिन वहां से करीब 10 दिन बाद अपने प्रेमी के साथ भाग गई।

थाने में पति ने दर्ज कराई गुमशुदगी

पत्नी के गायब होने पर सुनील ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस तलाश में जुटी ही थी कि सोमवार को युवती अचानक खुद थाने पहुंच गई। थाने में उसने साफ तौर पर कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर आपसी सहमति से समझौता कराया।

गहने और सामान लौटाए, कोई कानूनी कार्रवाई नहीं

दोनों परिवारों ने शादी के दौरान दिए गए आभूषण व घरेलू सामान आपसी सहमति से वापस कर दिए। न तो लड़की पक्ष ने, न ही लड़के पक्ष ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई की मांग की।

इसे भी पढ़ें: Raghuvanshi murder case में इस्तेमाल हथियार बरामद

पति सुनील ने क्या कहा

पति सुनील ने अपने बयान में कहा, मैंने प्लान किया था कि हनीमून के लिए नैनीताल लेकर जाऊंगा, लेकिन अब जब वो अपने प्रेमी के साथ खुश है, तो मैं भी संतुष्ट हूं। शुक्र है, राजा रघुवंशी जैसी कोई दुखद घटना नहीं हुई। वो अपना प्यार पा गई, और मेरी ज़िंदगी भी समय रहते संभल गई।

थाना प्रभारी का बयान

बिसौली थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने शांतिपूर्वक समझौता कर लिया है। लड़की ने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई और तमाम औपचारिकताओं के बाद वह उसके साथ चली गई। दोनों परिवार घर लौट गए और किसी ने कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की।

इसे भी पढ़ें: उपभोक्ताओं से वसूली कर रहा बिजली विभाग

Spread the news