
Basti: ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुधारने की दिशा में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की तरफ से लगातार प्रयास जारी हैं। इसी के तहत जर्जर तारों व पोल को बदलकर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है, लेकिन विद्युत विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के चलते सरकार की मंशा और नीयत पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर हो चुके विद्युत पोल और तार बदलने के नाम पर उपभोक्ताओं से विभाग की तरफ से मनमानी वसूली की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बस्ती जनपद के कप्तानगंज उपकेंद्र के दुबौला हरदी फीडर अंतर्गत बेलघाट ग्रामसभा में इन दिनों विद्युत सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। बेलघाट बाजार के दक्षिण पुरवा में विद्युत सुदृढ़ीकरण के नाम पर पुराने तारों को हटाए जाने से यहां के अधिकतर घरों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। भीषण गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति न होने से लोगों का जीवन नरकीय बन गया है। वहीं बिजली आपूर्ति बाधित करने के बाद विभागीय कर्मचारियों की ओर से तार और पोल बदलने के नाम पर उपभोक्ताओं से मनमाने रूप से पैसे की डिमांड की जा रही है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है।
विद्युत तंत्र सुदृढ़ीकरण का कार्य निरंतर जारी है…
विद्युत कर्मचारी दिन-रात जनता की सेवा में लगे हुए हैं। विद्युत आपूर्ति उपकरणों को मज़बूती प्रदान की जा रही है, जिससे तार टूट कर गिरना एवं परिवर्तकों का जलना इत्यादि समस्याओं को कम किया जा सके।@narendramodi @myogiadityanath… pic.twitter.com/WPzL2kkwas
— A K Sharma (@aksharmaBharat) June 9, 2025
पोल लगाने के नाम पर पांच हजार रुपये की डिमांड
बेलघाट गांव के विद्युत उपभोक्ता इस्लाम, सल्लू, कल्लू व अन्य का कहना है कि विद्युत सुदृढ़ीकरण के नाम पर पुराने खंभों का उखाड़ दिया गया है, जिसे अब सड़क के किनारे फिर से गाड़ कर सप्लाई शुरू करने की बात कही जा रही है। मगर इसके लिए सुदृढ़ीकरण कार्य में लगे कर्मचारियों की तरफ से पैसे की मांग की जा रही है। इन लोगों ने बताया कि शुरुआत में हम लोगों ने चंदा लगाकर विद्युत कर्मियों की मांग को पूरा कर दिया। लेकिन कुछ जगहों पर तार खींचे जाने के बाद अब विद्युत कर्मियों की तरफ से पोल कम होने की बात कही जा रही है। ऐसे में जब उनसे बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने की बात की गई तो जेई व अन्य कर्मियों की तरफ से प्रति पोल पांच हजार रुपये की मांग की जा रही है। साथ ही यह भी धमकी दी जा रही है कि पैसा न देने पर न तो पोल लगाए जाएंगे और न ही बिजली सप्लाई शुरू हो पाएगी।
बस्ती जनपद के कप्तानगंज विद्युत उपकेंद्र के दुबौला हरदी फीडर से जुड़े बेलघाट में विद्युत सुद्धरीकरण के नाम पर उपभोक्ताओं 1 पोल लगाने के लिए 5 हजार वसूले जा रहे है, कृपया संज्ञान लेकर वसूली बंद कराने का कष्ट करें
8318301187@aksharmaBharat @UPPCLLKO @puvvnlbasti @myogioffice pic.twitter.com/1d4hnPVhdv— raghvendra mishra (@raghvendrapress) June 11, 2025
अधिकारियों की चुप्पी पर सवाल
विद्युत कर्मियों की मानमानी से उपभोक्ता काफी परेशान है। कुछ लोगों ने फोन व ट्विटर के माध्यम से ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन व पूर्वांचल विद्युत निगम से मामले की शिकायत की है। लेकिन किसी की तरफ से अभी तक उचित रिस्पांस नहीं मिल सका है। ऊर्जा मंत्री और उच्च अधिकारियों के रवैये से विद्युत विभाग के कर्मचारियों के प्रति लोगों में काफी आक्रोश है। इस्लाम व अन्य उपभोक्ताओं का कहना है कि विद्युत सुदृढ़ीकरण के नाम पर यदि हम लोगों से वसूली करनी थी तो इसे करने की क्या जरूरत थी। हम लोग बिजली का बिल जमा करें या फिर रिश्वतखोर विद्युत अधिकारियों की मांग पूरी करें। फिलहाल इस संदर्भ में विभागीय अधिकारियों का पक्ष जानने की कोशिश की गई मगर किसी की तरफ से कोई सार्थक जवाब नहीं मिल सका।
इसे भी पढ़ें: सोनम, पति राजा रघुवंशी की हत्या की ऐसे रची खौफनाक साजिश
इसे भी पढ़ें: इंदौर में ‘स्मृति कल्प’ के माध्यम से मालती जोशी की याद