अयोध्या: अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद पांडे जिनका अधिवक्ताओं में काफी वर्चस्व रहा है उनके पुत्र राजीव पांडे ने अपने कई साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता छोड़ कर समाजवादी पार्टी का दामन पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार समाजवादी पार्टी के तेज नरायन पांडे उर्फ पवन पांडे के नेतृत्व में थाम लिया।
उनके साथ में विक्रांत मिश्रा, अमन पांडे, सुधाकर पांडे, हिमांशु सिंह, जाफर भाई, विवेक मिश्रा, नौशाद भाई, अंकित पांडे, अक्षय पांडे, अनुभव पांडे, राजकुमार पांडे, शिवमंगल दुबे, विनय पांडे, वेद प्रकाश दुबे, ऋतु पाठक, बृजेश यादव, सोनू दुबे, ओम प्रकाश दुबे, शिव शिवम उपाध्याय, अनिल कुमार, रामनाथ सिंह, दिनेश पाल देवांशु, साकिब भाई आदि ने भी भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इसे भी पढ़ें: नार्को–डीएनए टेस्ट के जरिए सच्चाई का पता लगाए पुलिस
इस अवसर पर सपा के पूर्व मंत्री ने समाजवादी पार्टी के प्रति जनता में बढ़ रहे विश्वास से खुशी जाहिर की है और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा भी किया है।
इसे भी पढ़ें: जाली नोटों के आरोप में सपा जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार