Tridha choudhary: फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक चेहरे हैं, जिनसे बाहर की दुनिया में बहुत कम लोग परिचित हैं। इन्हीं में से एक चेहरा एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha choudhary) का है। त्रिधा चौधरी (Tridha choudhary) को गत वर्ष आई वेब सीरीज ‘आश्रम’ से सफल पहचान मिली। इस सीरीज में त्रिधा चौधरी के चेहरे पर मासूमियत और कातिल अदा का हर कोई कायल हो गया था। त्रिधा चौधरी (Tridha choudhary) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। उनके अच्छे खासे फैंस भी हैं। लेकिन सही मायने में उन्हें पहचान वेब सीरीज आश्रम से मिली।
View this post on Instagram
त्रिधा चौधरी पर्दे के साथ-साथ असल जिंदगी में भी काफी स्टाइलिश व बोल्ड हैं। वह छोटे पर्दे पर भी अपने अभिनय का जल्वा बिखेर चुकी हैं। बताते चलें कि उन्होंने स्टार प्लस के शो दहलीज से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था।
View this post on Instagram
त्रिधा चौधरी इBandish Bandits में भी काम कर चुकी हैं। इन दिनों त्रिधा चौधरी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में धमाल मचाए हुए हैं। इन फोटो में उनका बिकनी अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
इन तस्वीरों का उन्होंने खुद अपने सोशल प्लेटफार्म पर शेयर किया है। जिसमें वह काफी ग्लैमरस अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। उनकी यह तस्वीरें फोटोशूट सेशन की हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेश से लोगों की होश उड़ाने वाली अभिनेत्री त्रिधा चौधरी कई बंगाली और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। आश्रम वेब सीरीज में अभिनेता बॉबी देओल के साथ उनका किरदार लोगों को काफी पसंद आया था।
इसे भी पढ़ें: Zareen Khan ने ठुकराया था एक करोड़ का ऑफर