काम करने का एक ही रास्ता
मेहनत से सदा रखें वास्ता
ना काम करने के सौ बहाने
बातों से ही किले बनाने।।
जो हैं मेहनत के अनुयाई
उन्होंने मार कभी ना खाई
कदम दर कदम आगे बढ़े
दूर आकाश में उंचे उड़े।।
बहाने बनाता जा
खुद को झूठी तसल्ली देता जा
दूसरों में कमियां निकाले जा
खुद को साफ़-सुथरा बताता जा।।
बहानों से मजिंल नहीं मिलेगी
तेरी बहानेबाजी कब तक चलेगी
ताश के पतों का है ये घर
हर पल है इसके ढहने का डर।।
इस बहानेबाजी से बाहर आ
मेहनत की राह पर कदम बढ़ा
फिर तेरा जीवन सफल होगा
दूसरों के लिए एक मिसाल होगा।।
डॉ. नरेंद्र कुमार बस्सी
इसे भी पढ़ें: नदियों की दुर्गति से समझें
इसे भी पढ़ें: हारे हुए लोग कहाँ जायेंगे?