Bareilly: साथियों के साथ बरसात के पानी से भरे गड्ढे में नहाने गया कक्षा 4 के छात्र की डूबने से मौत हो गई। साथी बच्चों के शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण उस ओर दौड़े, लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका। ईंट भट्टा मालिक ने 10 से 15 फीट गहरा गड्ढा खोदकर ईंट थापने के लिए उसकी मिट्टी उठाई थी। गहरा गड्ढा होने की वजह से पिछले दिनों हुई बरसात का पानी उसमें भर गया।
शनिवार को सिरौली इलाके की ग्राम पंचायत शिवपुरी निवासी शहजादे 12 वर्ष का बेटा समीर हमउम्र बच्चों के साथ जंगल में गया था। यहां वह अन्य बच्चों के साथ पानी से भरे हुए गड्ढों में नहाने लगा। नहाते समय समीर गहरे गड्ढे में पहुंच गया व डूबने लगा। बच्चों ने शोर मचाया जब तक आसपास खेतों में काम करने वाले आए उससे पहले ही उसकी जीवन लीला समाप्त हो चुकी थी।
इसे भी पढ़ें: वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने मोहा लोगों का मन
किसी तरह से लोगों ने उसके शव को बाहर निकाला। मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था।
इसे भी पढ़ें: अतीक के बचाव में उतरे अखिलेश, सता रहा सीएम योगी का यह डर