The Kerala Story: गलत का विरोध करना हमें बचपन से सिखाया जाता है, लेकिन सच इसके उलट है। (entertainment hindi news) हर मामले में सच को विरोध का सामना करना पड़ता है। शायद यही वजह है कि अपराध दिनों दिन नए रूप में बढ़ता जा रहा है। (entertainment hindi news) केरल और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की सच्चाई पर बनी फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) के रिलीज होने से पहले विरोध शुरू हो गया है। जबकि यह फिल्म जांच एजेंसियों के खुलासे के आधार पर जिसे सच्ची घटना कहा जा सकता है, उस पर बनाई गई है। (entertainment hindi news) मजे की बात यह है कि यह फिल्म आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की कृत्यों का खुलासा कर रही है। बावजूद इसके आतंकी हमलों का दंश झेल रहे भारत में इस फिल्म (The Kerala Story) की स्टोरी को लेकर विरोध शुरू हो गया है।
https://youtu.be/udoCRDjqxv8
राजनीतिक हित साधने के लिए कुछ संगठनों की तरफ से फिल्म की स्टोरी पर सवाल खड़े हो रहे है। (entertainment hindi news) जबकि सच्चाई यह है कि ये लोग फिल्म के बहाने आतंकियों का समर्थन करने में जुट गए हैं। फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा (Actress Adah Sharma) द्वारा अभिनित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) का टीजर रिलीज होने के बाद से विवादों में आ गई है। ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) टीजर आने के बाद ही कुछ लोगों ने फिल्म मेकर्स पर केरल को बदमान करने का आरोप लगाकर विरोध शुरू कर दिया है।
View this post on Instagram
वहीं फिल्म पर विवाद बढ़ता देख केरल पुलिस प्रमुख ने निर्माता सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के खिलाफ शिकायत के बाद मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दर्शाया गया है कि केरल की 32,000 महिलाओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। धर्म परिवर्तन कराकर इन महिलाओं को खूंखार आतंकी बनाया गया। बाद में इन सभी को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में भर्ती किया गया। केरल पुलिस मुख्यालय के सूत्र की मानें तो राज्य पुलिस प्रमुख (एसपीसी) अनिल कांत ने तिरुवनंतपुरम के पुलिस आयुक्त को फिल्म को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। आरोप है कि टीजर में दिखाया गया है कि केरल में आतंकियों को पनाह दी जाती है।
View this post on Instagram
इसके अलाव तमिलनाडु के एक पत्रकार की शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया है। चर्चा है कि शिकायत मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन को भेजी गयी थी, जिसे उचित कार्रवाई के लिए डीजीपी के पास भेजा गया था। इसके बाद केरल के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने पुलिस की अपराध जांच शाखा को फिल्म के बारे में जांच करने और रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता और केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने इस फिल्म को बैन करने की मांग पहले ही कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म के टीजर पर सवाल खड़े करते हुए फिल्म के जरिए गलत सूचना आरोप लगाया था। हालांकि केरल का मानना है कि फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है, जिससे केरल की छवि खराब हो।
इसे भी पढ़ें: Adah Sharma का स्टंट देख छूट जाएंगे पसीने
क्या है द केरल स्टोरी (The Kerala Story) के टीजर में
बता दें कि फिल्म के टीजर में अभिनेत्री अदा शर्मा (Actress Adah Sharma) बुर्का पहने दिख रही हैं। वो कहती हैं मेरा नाम शालिनी उन्नीकृष्णन था। मैं नर्स बनकर लोगों की सेवा करना चाहती थी। अब मैं अफगानिस्तान की जेल में बंद एक आईएसआईएस आतंकी हूं, जिसका नाम फातिमा बा हो गया है। ऐसी मैं अकेली लड़की नहीं हूं, बल्कि मेरी तरह 32 हजार लड़कियां कन्वर्ट होकर सीरिया, येमेन के रेगिस्तान में दफनाई जा चुकी है। इसके बाद वो कहती है केरल में ये खेल खुले आम चल रहा है। ये मेरी कहानी है।
इसे भी पढ़ें: Krishna Shroff फिटनेस से दे रहीं हॉटनेस को टक्कर