नई दिल्ली: देश में तेज़ी से उभरते संस्मय प्रकाशन द्वारा रविवार को अपने चयनित 19 रचनाकारों को संस्मय सम्मान से सम्मानित दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में किया गया।

आयोजन में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध कहानीकार चित्रा मुद्गल व विशिष्ट अतिथि भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर संजय द्विवेदी, सुभाष चंदर, प्रो. हरीश अरोड़ा, डी के शर्मा व अरविन्द तिवारी रहे।

अतिथि स्वागत संस्मय की निदेशक भावना शर्मा, संस्थापक शिखा जैन, डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, गणतंत्र ओजस्वी, नीलम झा ‘नील’ ने किया। विशिष्ट अतिथि प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि लेखन व्यक्ति को एकाकी नहीं बनने देता और साहित्य मनुष्य को मनुष्यता की ओर ले जाता है। यही कारण है कि समाज में लेखन भी जीवित है और मनुष्यता भी।

प्रो. हरीश अरोड़ा ने कहा कि हिंदी को बनाने में मातृभाषाओं की भूमिका है, उस चेतना से भारत का सांस्कृतिक विस्तार होता है। बाज़ारवाद के दौर में अंग्रेज़ी का वर्चस्व होने लगा, जिससे मातृभाषाएँ गौण होने लगीं, तब राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने जान डाली है।

विशिष्ट अतिथि सुभाष चंदर ने कहा कि मोबाइल की चकाचौंध को दूर हटाकर किताबों की सौंधी सुगन्ध तक पहुँचाने का काम संस्मय कर रहा है। यह अनुकरणीय है। साथ ही, यमुना काउंसिल के निदेशक कपिल गर्ग, इन्दौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी व कोर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक डी के शर्मा ने भी संबोधित किया।

Constitution Club of India

यह हुए सम्मानित

वर्ष 2020 से 2025 के चयनित रचनाकारों में दिल्ली से डॉ. अमरनाथ ‘अमर’, डॉ. लालित्य ललित, कमला सिंह ‘ज़ीनत’, भागीरथ सिन्हा, गिरीश चावला, सुरभि सप्रू, राजस्थान से डॉ. संजू शर्मा, खाचरोद से सोमी खेमसरा, भोपाल से प्रो. संजय द्विवेदी, इन्दौर से पंकज प्रजापत, श्रुति पंवार, उर्मिला मेहता, सुनील कुमार ‘नील’, डॉ. आरती दुबे, डॉ. अखिलेश शर्मा, दुर्ग छत्तीसगढ़ से सीता गुप्ता, आगरा उत्तर प्रदेश से शैलेश जैन ‘शालीन’और देहरादून, उत्तराखंड से राधा गौरांग ‘राधिका’ सम्मानित हुए।

इसे भी पढ़ें: ज्ञान डेयरी को मिला अंतरराष्ट्रीय फूड सेफ्टी सर्टिफिकेशन, स्वच्छता व गुणवत्ता पर बढ़ा भरोसा

कार्यक्रम का संचालन कामना मिश्रा ने व आभार अपूर्व माधव झा ने माना। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी कोर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी रही। संस्मय की पूरी टीम का साथ प्राप्त हुआ जिसमें शामिल रहे नीलम झा ‘नील’, प्रीति खरवार, नीता झा, भागीरथ सिन्हा, साथ ही, देश की कई प्रसिद्ध हस्तियाँ, पत्रकार एवं साहित्यकार आयोजन में सम्मिलित हुए।

इसे भी पढ़ें: चीन से MBBS किए डॉक्टर सहित तीन आतंकी गिरफ्तार, बना रहे थे रिसिन जैसा घातक केमिकल बम

Spread the news