UP BJP President Race: उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया का ऐलान हो गया है। पार्टी ने चुनाव की तारीखें तय कर दी हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि आने वाले दो दिन प्रदेश की राजनीति के लिए काफी अहम साबित होंगे।

नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए 13 दिसंबर को दोपहर 1 से 2 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद 14 दिसंबर को नए अध्यक्ष के नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण पद की दौड़ में फिलहाल सात नाम चर्चा में सबसे आगे हैं। इनमें केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी, धर्मपाल लोधी, बीएल वर्मा, हरीश द्विवेदी और गोविंद शुक्ला शामिल हैं। इसके अलावा, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और पूर्व एमएलसी विद्यासागर सोनकर का नाम भी इस रेस में गिना जा रहा है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बार भी भाजपा किसी ऐसे नेता को प्राथमिकता दे सकती है, जिसके पास सरकार के साथ बेहतर समन्वय बनाने का कौशल और संगठन का लंबा अनुभव हो। हालांकि, पार्टी पुराने चेहरों के बजाय किसी नए नाम का ऐलान करके सबको चौंका भी सकती है।

इसे भी पढ़ें: किसान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन 23 दिसंबर को

इस चुनाव को लेकर पार्टी में तैयारियां जोरों पर हैं। प्रदेश के सभी प्रमुख नेताओं, सांसदों, विधायकों और प्रांतीय परिषद के करीब 400 सदस्यों को लखनऊ बुला लिया गया है। माना जा रहा है कि 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ही यह फैसला लिया जाएगा, ताकि चुना गया चेहरा पार्टी संगठन और राज्य सरकार के बीच एक मज़बूत कड़ी बन सके।

चुनाव प्रक्रिया की देखरेख के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक विनोद तावड़े शनिवार को लखनऊ पहुंचेंगे। उनकी उपस्थिति में ही नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। वहीं, केंद्रीय चुनाव अधिकारी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में 14 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।

इसे भी पढ़ें: शिक्षा, उद्यमिता, जागरूकता और सशक्तिकरण के वाहक हैं डिजिटल माध्यम

Spread the news