प्रतापगढ़: यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) की जिला इकाई की बैठक गायत्री शक्ति पीठ के हॉल में संपन्न हुई। जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार दुबे व संचालन जिला महामंत्री नीरज सिंह ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार दुबे ने संगठन को मजबूत बनाने पर बल देते हुए कहा कि यूटा का जो संकल्प है, भय मुक्त भ्र्ष्टाचार मुक्त हो बेसिक शिक्षा इस पर पुरजोर ध्यान देना है।
जिला महामंत्री नीरज सिंह ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी व ब्लॉक इकाई के पदाधिकारी ध्यान देंगे उन्हें किसी अधिकारी के दबाव में आकर कार्य नहीं करना और किसी भी अध्यापक को शोषण नहीं होने देना है। जिला कोषाध्यक्ष अहमद ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश यूटा ने 300 से ज्यादा भ्रष्ट अधिकारियों को जेल भिजवाने का काम किया है।
इसे भी पढ़ें: देश की स्वतंत्रता में नौजवानों की अहम भूमिका
बैठक में जिला मीडिया प्रभारी रवि प्रकाश ने विकास खण्ड आसपुर देवसरा की ब्लॉक इकाई घोषित करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सर्व सम्मति से जिला कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया और विकास खण्ड आसपुर देवसरा की ब्लॉक कार्यकारणी घोषित की गई, जिसमें मनोज कुमार सिंह अध्यक्ष, हरि राम चौधरी मंत्री व शेषमणि यादव को कोषाध्यक्ष नामित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जय प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष, आशीष मिश्र, जिला संगठन मंत्री, संजय सिंह अध्यक्ष पट्टी, पवन शर्मा, नरेंद्र सिंह, वीर सिंह, ऋषि पाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, अजय पांडेय, रणवीर सिंह, अनीस, राजीव चौधरी आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया के घर CBI का छापा