प्रतापगढ़: आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत डॉक्टर सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध प्रताप बहादुर चिकित्सालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से सीएमओ डॉक्टर जीएम शुक्ला, सीएमएस पुरुष हॉस्पिटल डॉ. सुरेश सिंह एवं सीएमएस महिला डॉ. रीना प्रसाद के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय से गाजे बाजे के साथ भव्य तिरंगा यात्रा निकाल कर आजादी के अमर शहीदों को नमन किया।

इस दौरान सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय ने भी तिरंगा यात्रा में शामिल होकर तिंरगा यात्रा को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।तिरंगा यात्रा जिला चिकित्सालय से शुरू होकर चौक घंटाघर होते हुए भंगवा चुंगी चौराहे, ट्रेजरी चौराहा, राजा पाल चौराहा होते हुए विभिन्न गगन भेदी नारों एवं देश भक्ति गीत संग जिला चिकित्सालय पहुंची जहां पर समापन किया गया। इस दौरान सीएमओ डॉ. जीएम शुक्ला ने कहा कि पूरी दुनिया में तिरंगे का मान बढ़ा है। उन्होंने कहाकि देश की स्वतंत्रता में नौजवानों की अहम भूमिका रही है।

इसे भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया के घर CBI का छापा

युवाओं को शहीदों व क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेकर देश की तरक्की के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए। सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय ने कहा कि नौजवानों को राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।सीएमएस महिला रीना प्रसाद ने युवाओं से देश की तरक्की के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया। यात्रा के दौरान अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉ. जेपी वर्मा, डॉ. मनोज खत्री, निर्मल पांडेय, अजय कुमार शर्मा उर्फ अजीत शर्मा, आलोक तिवारी, अभिषेक दुबे उर्फ मोनू, सूरज दुबे, अंकित दुबे, सीएमएस कार्यालय में तैनात राजेश, शव वाहन चालक आशीष शर्मा, फार्मासिस्ट अभिषेक पांडेय, धर्मेन्द्र, सौरभ सिंह आदि शामिल रहे। यात्रा के दौरान लोगों में काफी उत्साह एवं जोश दिखा।

इसे भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर सिपाही ने किया रेप

Spread the news