नई दिल्ली: भयानक गर्मी के बीच इस समय पूर्वोत्तर भारत तप रहा है। कुछ शहरों में तेज हवाओं के बीच हो रही बारिश ने उमस भरी गर्मी को बढ़ा दिया है। आईएमडी के मुताबिक शुक्रवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा बिहार-झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश की आशंका जाहिर की गई है। वहीं पूर्वोत्तर भारत में मॉनसून ने दस्तक दे दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी पांच दिनों तक आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तरी अंदरुनी कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, पश्चिमोत्तर भारत में अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है। उधर मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए राजस्थान, दक्षिण पंजाब और दक्षिण हरियाणा में लू चलने की अलर्ट जारी किया है।
इसे भी पढ़ें: IMD की 9 राज्यों के लिए भीषण लू की चेतावनी
आईएमडी के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में शनिवार और रविवार को तेज हवाएं चलने की संभावना है। यहां शनिवार और रविवार को अधिकतम तापमान क्रमश: 41 और 40 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम 26 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
इसे भी पढ़ें: यूपी के इन 20 शहरों में होगी बारिश