प्रतापगढ़: अंतू थानाक्षेत्र के ग्राम पूरे बैरीशाल के पास सई नदी में एक महिला का शव मिला था, जिसकी पहचान लीलावती (लगभग 55 वर्ष) पत्नी जंग बहादुर सिंह निवासी पूरब गांव किठावर थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई थी। मृतका के घर पर छानबीन करने से उसके बिस्तर पर खून के धब्बे नजर आए थे। इस सम्बन्ध में मृतका के पुत्र की तहरीर पर थाना अंतू में 302, 201, 34 का मुकदमा 4 नामजद आरोपियों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
उक्त मुकदमे में की जा रही विवेचना के क्रम में थानाध्यक्ष अंतू अर्जुन सिंह मय टीम की ओर से 17 फरवरी को मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतू के मत्तूपुर बोझी पुल के पास से एक आरोपी राहुल सिंह उर्फ डब्बू पुत्र राजनारायण सिंह उर्फ कल्लू निवासी पूरब गांव थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
इसे भी पढ़ें: सपा प्रत्याशी योने जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद
गिरफ्तार आरोपी राहुल सिंह उर्फ डब्बू ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि मृतका लीलावती (लगभग 55 वर्ष) पत्नी जंग बहादुर सिंह मेरी चचेरी दादी थी। वह परिवारिक विवाद को लेकर किसी न किसी बहाने मेरे परिवार को गाली देती रहतीं थीं। बीते 11 फरवरी की शाम को मैंने अपने दोस्तों के साथ बाहर खाना खाया और शराब पी। इसके बाद जब अपनी बोलरो गाड़ी नं. यूपी 45 एम 4523 से अपने घर आया तो चचेरी दादी, मेरे परिवार को गाली दे रही थीं। जिसे सुनकर मुझे बहुत गुस्सा आया। कुछ देर बाद जब सभी लोग सो गये तो मैं अपने बिस्तर से उठ कर दादी के बिस्तर पर जाकर उनका गला दबाकर व उनका सिर चारपाई के पाटी पर पटक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके पश्चात उनका शव अपनी बोलेरो गाड़ी से ले जाकर ग्राम पूरे बैरीशाल के पास सई नदी में फेंक दिया था।
इसे भी पढ़ें: किसान अन्नदाता के होंगे ऊर्जा दाता