The Bengal Files: फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का पहला गाना ‘किछु दिन मोने मोने’ रिलीज हो गया है। बांग्ला भाषा में गाया गया यह गाना 16 अगस्त 1946 को कलकत्ता में हुए ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ के दर्द को बयां करता है। इस गाने को पारंपरिक बंगाली अंदाज में खूबसूरती से पेश किया गया है, जो काफी प्रभावशाली लग रहा है।
फिल्म की शूटिंग में आईं मुश्किलें
फिल्म की प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि उन्हें पश्चिम बंगाल में शूटिंग करने की इजाजत नहीं मिली। इसके कारण उन्हें मुंबई में ही नोआखली शहर का एक विशाल सेट बनाना पड़ा, जिससे फिल्म की लागत काफी बढ़ गई।
5 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को लेकर भी विवाद हुआ था। मेकर्स ने कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च का इवेंट रखा था, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि अगर कोई इस फिल्म को रोकने की कोशिश करेगा, तो लोग इसे और भी ज्यादा संख्या में देखने जाएंगे। यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत की गई है।
इसे भी पढ़ें: नमृता के डांस और श्वेता के बोल्ड अंदाज ने मचाया बवाल
इसे भी पढ़ें: टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से करने जा रहे हैं शादी