कानपुर: कानपुर के पी. रोड स्थित फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को कलमा पढ़ाने के मामले में सीसामऊ थाने में धर्म परिवर्तन और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि प्रार्थना के समय बच्चों को कलमा पढ़ाने को लेकर अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा भी किया था।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया और अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा भी किया था। सहायक पुलिस आयुक्त सीसामऊ ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सीक्रेट ऑपरेशन में अल-कायदा चीफ अल-जवाहिरी ढेर
वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि पिछले 12 वर्षों से यही प्रार्थना हो रही है। जिसमे हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म की प्रार्थना कराई जाती है। विवाद होने के बाद अब सभी प्रार्थनाओं को बंद कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: छत्रपाल की 1 करोड़ 64 लाख से अधिक की सम्पत्तियां हुई फ्रीज