काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान राज आने के बाद यहां हिंसक घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। यहां तालिबान और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के बीच संघर्ष तेज हो गया है। आईएस लगातार तालिबानियों को निशाना बनाकर हमले कर रहा है। वहीं मंगलवार को काबुल के मिलिट्री अस्पताल में हुए हमले में तालिबान का अहम सहयोगी मौलवी हमदुल्लाह मुखलिस (Maulvi Hamdullah Mukhlis) भी मारा गया है। हमदुल्लाह मुखलिस काबुल मिलिट्री कॉर्प्स का सरगना था। वह तालिबान के उस कमांडर में शामिल था जो अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गली के देश छोड़ने के राष्ट्रपति भवन में घुसा था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को मिलिट्री अस्पताल पर हुए 25 लोग मारे गए थे तथा 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे। अफगानिस्तान में तालिबानी द्वारा सत्ता हथियाने के बाद यह आतंकी हमले काफी बढ़ गए हैं। इसमें मिलिट्री अस्पताल का हमला सबसे ताजा है। आत्मघाती हमलावर ने इस हमले का अंजाम दिया था, जिसने अस्पताल के गेट पर खुद का उड़ा लिया था। इसके बाद कुछ बंदूकधारी अस्पताल में घुस गए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे।
इसे भी पढ़ें: मुख्तार से मुलाकात कर लौट रहे राजभर तलाशी लेने पर भड़के
इस हमले की जिम्मेदार आतंकी संगठन आईएस ने ली है। हालांकि 15वें अस्पताल के इस हमले को नाकाम करते हुए चारों हमलावरों को मार गिराया गया था। ज्ञात हो कि अफगानिस्तान में तालिबान राज आने के बाद से यहां हालात काफी खराब हो गए हैं। वहीं अफगान में हो रहे लगातार आतंकी हमले की कई देश निंदा कर रहे हैं। हाल के दिनों में आईएस ने कई हमलों को अंजाम दिया है, जिसमें सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: आतंक के सफाए के लिए बनी SIA सुरक्षा एजेंसी