Sukhdev Singh Gogamedi: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Shri Rashtriya Rajput Karni Sena) की कमान अब सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की पत्नी शीला शेखावत (Sheela Shekhawat) को सौंप दी गई है। शीला शेखावत (Sheela Shekhawat) को करणी सेना का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया है। यह फैसला हनुमानगढ़ जिले में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में किया गया है।
सभा में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Shri Rashtriya Rajput Karni Sena) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) व उनके साथ मारे गए अजीत सिंह राजावत को श्रद्धांजलि दी गई। सभा में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की कथित तौर पर तीसरी पत्नी सपना सोनी ने शामिल होना चाहा, मगर उसे हनुमानगढ़ के भादरा में ही रोक दिया गया।
इसे भी पढ़ें: यूपी में बीजेपी को टक्कर देंगे ये दिग्गज नेता
मीडिया से बातचीत में सपना सोनी ने कहा कि वह जयपुर के श्याम नगर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के साथ लिव इन में रह रही थी। दोनों बीते 11 साल से एक साथ रहते थे, मगर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का परिवार उसे पत्नीे का दर्जा नहीं दे रहा है। वो सिर्फ शीला शेखावत को गोगामेड़ी की पत्नी मानते हैं, क्योंकि वो राजपूत हैं।
इसे भी पढ़ें: कैकेयी को दंड