सीके मिश्रा

मुंबई: चीन की रियल स्टेट कंपनी के दिवालिया होने की चिंता को पीछे छोड़ते हुए आज भारतीय शेयर बाजार ने शानदार मुकाम पर पहुंचते हुए इतिहास रच दिया। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 60 हजार के पार खुला। बीएसई सेंसेक्स 273 अंकों की उछाल के साथ  60,158.76 पर खुला और थोड़ी ही देर में बढ़ते हुए 60,333 की नई ऊंचाई तक पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 75 अंक की उछाल के साथ 17,897.45 पर खुला और बढ़ते हुए 17,947.65 तक चला गया. निफ्टी का भी यह अब तक का रिकॉर्ड है।

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसकी वजह से दुनिया भर के शेयर बाजारों में गुरुवार को मूड पॉजिटिव रहा। इससे यह संकेत मिला है कि अभी अमेरिकी सरकार राहत पैकेज को वापस लेने का कदम नहीं उठाएगी। चीन के केंद्रीय बैंक ने बैकिंग सिस्टम में नकदी डालकर इस मसले पर कुछ राहत देने की कोश‍िश की है।

इसे भी पढ़ें: वैकल्पिक राजनीतिक दर्शन प्रदान करने वाले नायक हैं दीनदयाल

चीन की एक रियल एस्टेट कंपनी एवरग्रैंड दिवालिया होने की कगार पर है और इसका असर पूरी दुनिया के शेयर बाजारों पर पड़ा है।

इसे भी पढ़ें: सीएम का हेल्पलाइन नंबर 1076 किस काम का!

Spread the news